झांसी: जनपद के 279 लेखपालों को ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत मंगलवार को लैपटॉप बांटे गए. झांसी सदर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने लेखपालों को लैपटॉप बांटे. इस दौरान जनपद के प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे.
लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप:
- जिले में कार्यक्रम के दौरान झांसी के पांचों तहसीलों के 279 लेखपालों को लैपटॉप बांटे गए.
- लैपटॉप मिलने से शासन की विभिन्न योजनाओं में रिपोर्ट को ऑनलाइन भेजा जा सकेगा.
- इससे लेखपालों को ऑनलाइन रिपोर्ट देने और अन्य कामों को तेजी से करने में मदद मिलेगी.
- लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने में लगने वाले समय में कमी आएगी और योजनाओं में पारदर्शिता भी आएगी.
प्रदेश के सभी लेखपालों को उनकी पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत लैपटॉप दिए गए. योजना के तहत झांसी जनपद के पांचों तहसीलों के 279 लेखपालों को सदर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप बांटे गए हैं.
-गुलाब चंद्र एसडीएम, सदर