झांसी: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की 13 अप्रैल को बड़ागांव थानान्तर्गत पारीछा में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे थे तो जांच के लिए न्यायिक आयोग टीम का गठन किया गया था. इसी कड़ी में गुरुवार को न्यायिक आयोग की दो सदस्यीय टीम असद और गुलाम एनकाउंटर की जांच करने पहुंची है. टीम झांसी में दो दिन 17 और 18 अगस्त तक रहेगी. सर्किट हाउस में आयोग की टीम 17 अगस्त को 1 बजे से शाम 5 बजे तक स्वतंत्र साक्षी के बयान लेगी. वहीं, 18 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बयान लेगी.
इस टीम में राजीव लोचन मल्होत्रा (रिटायर्ड न्यायक मूर्ति) को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पूर्व डीजी विजय कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया है. गुरुवार सुबह दोनों सदस्यीय टीम झांसी के सर्किट हाउस पहुंची. टीम ने झांसी की जनता को आमंत्रित किया है कि इस एनकाउंटर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अगर है तो अपना बयान दर्ज करा चुके है. लेकिन, अभी तक कोई भी व्यक्ति जांच टीम के पास बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा है. इस दौरान झांसी प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किए गए है. वहीं, जांच टीम की तरफ से अभी तक कोई भी बयान मीडिया को नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के दो पुराने गुर्गों की मदद से असद तक पहुंची एसटीएफ
यह भी पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज ने असद और गुलाम के शवों को लेने से किया इंकार