ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बोले-भाजपा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करने में माहिर - BJP specializes Hindus and Muslims

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम कराने में माहिर है. उन्होंने एनसीआरटी के पाठ्यक्रम में मुगल इतिहास हटाने को लेकर कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य तोपची गुलाम गौस खां को शामिल करना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:27 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा.

झांसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार को वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू और मुस्लिम कराकर देश में राजनीति कर रही है.


सरकार द्वारा इतिहास के पाठ्यक्रम से मुगल काल को हटाए जाने के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा के पास न तो किसी तरह के एजेंडे हैं और न ही कोई काम रह गया है. इसीलिए भाजपा इस तरह का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम कराने में माहिर है. इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा को जो करना चाहिए, वह नहीं कर रही है. आखिर क्यों वीरांगना लक्ष्मी बाई के किले के अंदर स्वीकृत कार्य नहीं किया जा रहा है. झांसी में बन रहे दूसरे स्टेशन का नाम वीरांगना झलकारी बाई क्यों नहीं रखा गया. इतिहास से वीरांगनाओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है. देश की वीरांगनाओं को पाठ्क्रम में शामिल किया जाना चाहिए. मुगल इतिहास को पाठ्यक्रम से हटाकर उनकी जगह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य तोपची गुलाम गौस खां को रखना चाहिए. जिन्होंने आजादी की लड़ाई में लक्ष्मीबाई के लिए सहायक का काम किया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर अब तक 50 पीएचडी हो चुकी है. उनको भी इतिहास में शामिल किया जाना चाहिए. भाजपा सिर्फ एक ही काम है. पाकिस्तान की बातें करना. इसके अलावा लोगों को हिंदू और मुस्लिम के नाम पर लड़ाना. उन्होंने कहा कि वास्तव में जिन्होंने देश के लिए सब कुछ किया है. उनके लिए भी भाजपा कुछ भी नहीं कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है.

यह भी पढ़ें-मंत्री दयाशंकर और स्वाति सिंह की लव स्टोरी, जानिए कब एक हुए और फिर अब अलग

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा.

झांसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार को वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू और मुस्लिम कराकर देश में राजनीति कर रही है.


सरकार द्वारा इतिहास के पाठ्यक्रम से मुगल काल को हटाए जाने के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा के पास न तो किसी तरह के एजेंडे हैं और न ही कोई काम रह गया है. इसीलिए भाजपा इस तरह का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम कराने में माहिर है. इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा को जो करना चाहिए, वह नहीं कर रही है. आखिर क्यों वीरांगना लक्ष्मी बाई के किले के अंदर स्वीकृत कार्य नहीं किया जा रहा है. झांसी में बन रहे दूसरे स्टेशन का नाम वीरांगना झलकारी बाई क्यों नहीं रखा गया. इतिहास से वीरांगनाओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है. देश की वीरांगनाओं को पाठ्क्रम में शामिल किया जाना चाहिए. मुगल इतिहास को पाठ्यक्रम से हटाकर उनकी जगह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य तोपची गुलाम गौस खां को रखना चाहिए. जिन्होंने आजादी की लड़ाई में लक्ष्मीबाई के लिए सहायक का काम किया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर अब तक 50 पीएचडी हो चुकी है. उनको भी इतिहास में शामिल किया जाना चाहिए. भाजपा सिर्फ एक ही काम है. पाकिस्तान की बातें करना. इसके अलावा लोगों को हिंदू और मुस्लिम के नाम पर लड़ाना. उन्होंने कहा कि वास्तव में जिन्होंने देश के लिए सब कुछ किया है. उनके लिए भी भाजपा कुछ भी नहीं कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है.

यह भी पढ़ें-मंत्री दयाशंकर और स्वाति सिंह की लव स्टोरी, जानिए कब एक हुए और फिर अब अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.