झांसी: उत्तर प्रदेश के करीब 20 फीसदी मुसलमान मतदाताओं पर सभी पार्टियों की नजर है और मतदाताओं को भी इन पार्टियों से काफी उम्मीद है. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में मुस्लिम वोटों के बंटवारे से चुनावी जीत को आसान बनाती आई है और ऐसी कई सीटें होती हैं जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाता है. ऐसी ही एक सीट है झांसी सदर विधानसभा सीट. जहां मुस्लिम मतदाता किसी भी पार्टी की जीत के लिए एक अहम भूमिका निभाता है. इसी समीकरण को देखते हुए शुक्रवार यानी जुमे के दिन पार्टियों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता झांसी की मस्जिद मर्कस के सामने वोट मांगते दिखाई दिए.
झांसी सदर सीट से प्रत्याशी समाजवादी पार्टी सीताराम कुशवाह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी के घोषणाएं बताते हुए पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की. सीताराम ने कहा कि हम भाईचारे को कायम रखने के लिए इन सभी लोगों से मिलने आए हैं. क्योंकि समाजवादी पार्टी समाजवाद की बात करती है और भाईचारे की पक्षधर है. हम ध्रुवीकरण की कोई बात नहीं करते और हमारी पार्टी इसके खिलाफ है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता भी यहां पर पहुंचे और आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में मुस्लिम समाज के लोगों को बताते नजर आए. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा फ्री, बिजली फ्री और शिक्षा का स्तर अच्छा किया है. यही सब करने के लिए उनके नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में भी घोषणा की है इसलिए जनता से अपील है कि वे आम आदमी के पक्ष में वोट करें.
इसे भी पढे़ं- जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी बोले-मुसलमान बोल कर हो रहे बहुत सारे वाकयात...