ETV Bharat / state

झांसी नगर निगम का गजब कारनामाः श्मशान घाट को बकाया हाऊस टैक्स का नोटिस भेज दी कुर्की की चेतावनी, विरोध-प्रदर्शन - झांसी की खबर हिंदी में

झांसी नगर निगम (Jhansi Municipal Corporation) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, नगर निगम ने श्मशान घाट को बकाया हाऊस टैक्स का नोटिस भेजकर कुर्की की चेतावनी दी है. इससे नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 8:16 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ये मांग उठाई.

झांसीः झांसी नगर निगम (Jhansi Municipal Corporation) का गजब कारनामा सामने आया है. निगम की ओर से श्मशान घाट को 90 हजार रुपए के बकाया हाउस टैक्स का नोटिस भेजकर कुर्की की चेतावनी दी है. इसके विरोध में लोग उतर आए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

Etv bharat
नगर निगम की ओर से चस्पा किया गया ये नोटिस.

विरोध के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी नगर निगम के भ्रष्टाचार से खाली हुए खजाने को मुर्दों से टैक्स वसूलकर भरने की तैयारी है. नोटिस को लेकर उन्होंने नगर निगम की कड़े शब्दों में निंदा की है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम ने मानवीयता की हत्या कर दी है. नगर निगम के अंदर इतनी भी मानवीयता नहीं बची कि वह मरे हुए लोगों को छोड़ दे. अब वह मुर्दों से टैक्स वसूलने पर आमादा हो गया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नगर निगम में एक के बाद एक हुए भ्रष्टाचार के कारण खजाना खाली हो गया है.

इस खजाने को भरने के लिए अब नगर निगम ने मुर्दों तथा श्मशान घाट पर टैक्स लगाने शुरू कर दिए हैं. इससे निम्न स्तरीय काम और कोई नहीं हो सकता. नगर निगम लगातार शर्मनाक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से अपने इन कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए. सदन का विशेष सत्र बुलाकर झांसी की जनता से श्मशान घाट पर टैक्स लगाने के एवज में माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने इस तरह से श्मशान घाट और कब्रिस्तानों पर टैक्स लगाना बंद नहीं किया, तो हमें मजबूर होकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता को हाउस टैक्स हॉफ और वॉटर टैक्स माफ का वादा करने वाले अब कहां हैं. इस दौरान उन्नाव गेट श्मशान घाट कमेटी के अध्यक्ष सरदार वीर सिंह ने कहा कि कमेटी के लोगों से बातचीत करने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा. उन्होंने नगर निगम के इस नोटिस को गलत बताते हुए कहा कि आज तक के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट की भी शरण ली जाएगी. इस दौरान पूर्व सभासद प्रदीप नगरिया समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः झांसी में सवा लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर राशिद कालिया एनकाउंटर में ढेर, कानपुर के बसपा नेता की हत्या का था आरोपी

ये भी पढ़ेंः कर्ज चुकाने के लिए भाजपा नेता के बेटे ने ही लिखी थी खुद के साथ लूट की कहानी, साजिश में दोस्त भी था शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ये मांग उठाई.

झांसीः झांसी नगर निगम (Jhansi Municipal Corporation) का गजब कारनामा सामने आया है. निगम की ओर से श्मशान घाट को 90 हजार रुपए के बकाया हाउस टैक्स का नोटिस भेजकर कुर्की की चेतावनी दी है. इसके विरोध में लोग उतर आए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

Etv bharat
नगर निगम की ओर से चस्पा किया गया ये नोटिस.

विरोध के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी नगर निगम के भ्रष्टाचार से खाली हुए खजाने को मुर्दों से टैक्स वसूलकर भरने की तैयारी है. नोटिस को लेकर उन्होंने नगर निगम की कड़े शब्दों में निंदा की है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम ने मानवीयता की हत्या कर दी है. नगर निगम के अंदर इतनी भी मानवीयता नहीं बची कि वह मरे हुए लोगों को छोड़ दे. अब वह मुर्दों से टैक्स वसूलने पर आमादा हो गया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नगर निगम में एक के बाद एक हुए भ्रष्टाचार के कारण खजाना खाली हो गया है.

इस खजाने को भरने के लिए अब नगर निगम ने मुर्दों तथा श्मशान घाट पर टैक्स लगाने शुरू कर दिए हैं. इससे निम्न स्तरीय काम और कोई नहीं हो सकता. नगर निगम लगातार शर्मनाक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से अपने इन कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए. सदन का विशेष सत्र बुलाकर झांसी की जनता से श्मशान घाट पर टैक्स लगाने के एवज में माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने इस तरह से श्मशान घाट और कब्रिस्तानों पर टैक्स लगाना बंद नहीं किया, तो हमें मजबूर होकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता को हाउस टैक्स हॉफ और वॉटर टैक्स माफ का वादा करने वाले अब कहां हैं. इस दौरान उन्नाव गेट श्मशान घाट कमेटी के अध्यक्ष सरदार वीर सिंह ने कहा कि कमेटी के लोगों से बातचीत करने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा. उन्होंने नगर निगम के इस नोटिस को गलत बताते हुए कहा कि आज तक के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट की भी शरण ली जाएगी. इस दौरान पूर्व सभासद प्रदीप नगरिया समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः झांसी में सवा लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर राशिद कालिया एनकाउंटर में ढेर, कानपुर के बसपा नेता की हत्या का था आरोपी

ये भी पढ़ेंः कर्ज चुकाने के लिए भाजपा नेता के बेटे ने ही लिखी थी खुद के साथ लूट की कहानी, साजिश में दोस्त भी था शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.