ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों की भर्ती में धांधली का आरोप, मजदूर संघ करेगा आंदोलन

झांसी नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की नियमों के खिलाफ भर्ती और प्रमोशन में फर्जीवाड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन करने का एलान किया है. नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र देकर संघ ने जांच की मांग की है.

author img

By

Published : May 31, 2021, 10:58 AM IST

आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.

झांसी: नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की नियमों के खिलाफ भर्ती, प्रमोशन में फर्जीवाड़ा और सफाई मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में संघ ने कहा है कि संगठन की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो जून महीने में आन्दोलन की शुरुआत होगी.

आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतनसंघ ने आरोप लगाया है कि पूर्व में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को सेवा में लिए जाने की मांग की गई थी तो कोरोना काल का हवाला दिया गया था, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले पांच महिला आउटसोर्स कर्मियों को काम पर लगाया गया है. इस मामले की जांच कराकर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों को भुगतान न मिलने से तीन महीने से सफाई मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है. सफाई मजदूरों ने नगर आयुक्त को अलग से शिकायती पत्र देकर कहा है कि सेवा प्रदाता राकेश सेन का ठेका खत्म हो जाने के बाद से सफाई मजदूरों को वेतन नहीं मिला है और परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-CMO कार्यालय के फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज

प्रमोशन में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग
संघ ने सफाई कर्मचारियों के प्रमोशन में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रमोशन के मामले में जिन लोगों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने कहा कि अब जून महीने में संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

झांसी: नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की नियमों के खिलाफ भर्ती, प्रमोशन में फर्जीवाड़ा और सफाई मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में संघ ने कहा है कि संगठन की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो जून महीने में आन्दोलन की शुरुआत होगी.

आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की भर्ता में फर्जीवाड़ा का आरोप.
कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतनसंघ ने आरोप लगाया है कि पूर्व में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को सेवा में लिए जाने की मांग की गई थी तो कोरोना काल का हवाला दिया गया था, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले पांच महिला आउटसोर्स कर्मियों को काम पर लगाया गया है. इस मामले की जांच कराकर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों को भुगतान न मिलने से तीन महीने से सफाई मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है. सफाई मजदूरों ने नगर आयुक्त को अलग से शिकायती पत्र देकर कहा है कि सेवा प्रदाता राकेश सेन का ठेका खत्म हो जाने के बाद से सफाई मजदूरों को वेतन नहीं मिला है और परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-CMO कार्यालय के फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज

प्रमोशन में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग
संघ ने सफाई कर्मचारियों के प्रमोशन में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रमोशन के मामले में जिन लोगों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने कहा कि अब जून महीने में संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.