झांसी: भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग शर्मा ने रेलवे के एक कार्यक्रम में कहा कि टिकट काउंटर से अक्सर गांव के लोग ही टिकट खरीदते हैं. शहर के लोग तो ऐप या फिर ऑनलाइन टिकट निकाल लेते हैं. रेलवे स्टेशन के सामने नवनिर्मित आरक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान सांसद ने पत्रकारों से यह बात कही.
नवनिर्मित आरक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यहां पर आदमी आराम से इन्तजार कर सकता है. विशेष रूप से जो गांव से अपने लोग आते हैं, उनको आराम से बैठने की एक जगह होनी चाहिए. काउंटर पर टिकट अक्सर वही खरीदते हैं. शहर के लोग तो ऐप ले लेते हैं. उसी से टिकट निकाल लेते हैं. गांव का व्यक्ति बेचारा खुद आकर टिकट खरीदता है. यहां पर बैठने के साथ सभी सुविधाएं हों. यहां डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन का समय दिखाने के बाद यात्री स्टेशन के अंदर जाएं. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: जब शामली की मनु बन गई 'झांसी की रानी', चोर को सिखाया सबक
झांसी स्टेशन के सामने यात्री शेड में नया आरक्षण केंद्र बनाया गया है. इससे पहले स्टेशन से सटे ही यह आरक्षण केंद्र संचालित हो रहा था. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद के अलावा रेलवे के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे.