ETV Bharat / state

झांसी: कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान क्यों याद आई बुंदेलखंड की संस्कृति, आप भी जानें - महारानी लक्ष्मीबाई

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत झांसी मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने नगर निगम में बनाए जा रहे इन्ट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक आईसीसीसी का कार्य पूर्ण किया जाए.

Jhansi news
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत झांसी मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:12 AM IST

झांसी: मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम में बनाए जा रहे इन्ट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने काम में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक आईसीसीसी का काम पूरा किया जाए. मंडलायुक्त ने डाटा सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया और कोडिंग लॉक की सहायता से सुरक्षित रखने के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए.

मीटिंग हॉल में प्रदर्शित हो बुंदेली संस्कृति
कमिश्नर ने मौके पर वीडियो वॉल पैनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने सेन्टर में एकल प्रवेश द्वार बनाए जाने के निर्देश दिए और एक आपातकालीन द्वार की भी व्यवस्था करने को कहा, ताकि उसे विशेष परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनने वाले मीटिंग और वेटिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए इसका इंटीरियर डिजाइन किया जाए. मीटिंग हाल बुंदेलखंड की कला व संस्कृति के अनुरूप तैयार किया जाए.

हेरिटेज गेटों का होगा पुनरुद्धार

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एएसआई से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि झांसी नगर के 10 हेरिटेज गेट को सुरक्षित करने व अपने पुराने वैभव के साथ उसका पुनरुद्धार करते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाए, ताकि लोग झांसी के गौरवशाली इतिहास को जान सके. उन्होंने कहा कि किले की तलहटी में बनी बाउंड्री वॉल को चित्रकारी कर तैयार किया जाए. साथ ही किले की तलहटी में पार्क व लैंडस्कैपिंग कार्य को जल्द प्रारंभ करने के लिए टेंडर जारी किया जाए.

टेंडर जल्द पूरा करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने महारानी लक्ष्मीबाई किले में एडवांस लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा झांसी के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 927 करोड़ के 63 कार्यों की डीपीआर बनाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए वर्क आर्डर जारी करने के निर्देश दिए.

झांसी: मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम में बनाए जा रहे इन्ट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने काम में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक आईसीसीसी का काम पूरा किया जाए. मंडलायुक्त ने डाटा सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया और कोडिंग लॉक की सहायता से सुरक्षित रखने के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए.

मीटिंग हॉल में प्रदर्शित हो बुंदेली संस्कृति
कमिश्नर ने मौके पर वीडियो वॉल पैनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने सेन्टर में एकल प्रवेश द्वार बनाए जाने के निर्देश दिए और एक आपातकालीन द्वार की भी व्यवस्था करने को कहा, ताकि उसे विशेष परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनने वाले मीटिंग और वेटिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए इसका इंटीरियर डिजाइन किया जाए. मीटिंग हाल बुंदेलखंड की कला व संस्कृति के अनुरूप तैयार किया जाए.

हेरिटेज गेटों का होगा पुनरुद्धार

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एएसआई से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि झांसी नगर के 10 हेरिटेज गेट को सुरक्षित करने व अपने पुराने वैभव के साथ उसका पुनरुद्धार करते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाए, ताकि लोग झांसी के गौरवशाली इतिहास को जान सके. उन्होंने कहा कि किले की तलहटी में बनी बाउंड्री वॉल को चित्रकारी कर तैयार किया जाए. साथ ही किले की तलहटी में पार्क व लैंडस्कैपिंग कार्य को जल्द प्रारंभ करने के लिए टेंडर जारी किया जाए.

टेंडर जल्द पूरा करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने महारानी लक्ष्मीबाई किले में एडवांस लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा झांसी के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 927 करोड़ के 63 कार्यों की डीपीआर बनाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए वर्क आर्डर जारी करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.