बिहार: दुनिया किसी समय पत्र वाला प्रेम हुआ करता था, लेकिन अब ये प्रेम डिजिटल वाला हो गया है. इन दोनों प्रेम में यदि कुछ कॉमन है तो प्रेमी जोड़ों की कशिश. इसी कशिश के कारण ही प्रेमी दुनिया की बंदिशें तोड़ एक साथ जीना चाहते हैं. कहते हैं कि प्यार करनेवालों को न दुनिया की रीतियां दिखती हैं और न ही रिवाज, वे तो बस एक-दूसरे में फना हो जाना चाहते हैं. लेकिन, फना होने के चक्कर में वे अपने परिवार को भूल जाते हैं. फिर परिवार लोकलाज के भय से उनके लिए परेशान होता फिरता है. ऐसा ही एक मामला पटना(बिहार) से सामने आया है.
इसे भी पढ़े: प्रेम संंबंध के विरोध पर युवक और शादीशुदा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़का पहुंच गया झांसी
पूरा मामला फेसबुकिया प्यार का है. मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना अन्तर्गत गोकुला के रहने वाले धनंजय कुमार के पुत्र गोलू कुमार को झांसी (उत्तर प्रदेश) की गुरसराय थाना क्षेत्र की एक लड़की से सोशल साइट फेसबुक पर बात करते-करते प्यार हो गया. दोनों का ये डिजिटल प्यार कुछ यूं परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. फिर क्या था, वो गाना है न कि 'हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते'. बस फिर क्या था इस प्रेमी जोड़े ने सामाजिक बंदिशें तोड़ एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया.
लड़की प्रेमी के संग आ गई बिहार
गोलू अपनी प्रेमिका के बुलावे पर मसौढ़ी से झांसी जा पहुंचा. वहां पहुंच गोलू ने अपनी प्रेमिका से संपर्क किया और दोनों एक निश्चित स्थान पर मिले. फिर दोनों झांसी से मसौढ़ी आ गए. उधर देर रात तक बेटी के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने गुरसराय थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी. केस दर्ज करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी जोड़े को खोजना शुरू कर दिया.
पुलिस को 11 दिन बाद चला दोनों का पता
पुलिस को जांच के दौरान 11 वें दिन पता चला कि लड़की बिहार के मसौढ़ी में अपने प्रेमी के संग रह रही है. दोनों के बारे में पता चलने के बाद यूपी पुलिस मसौढ़ी प्रेमी जोड़े के ठिकाने पर पहुंच गई. वहां मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से प्रेमी युगल को पकड़ लिया. पुलिस से मिली जानकारी में ये बात सामने आई कि गुरसराय से भागने के बाद दोनों मसौढ़ी के स्टेशन रोड स्थित घर में किराए पर रूम लेकर रह रहे थे. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों को अपने साथ गुरसराय थाना झांसी लेकर आ गई है.