ETV Bharat / state

माल लदान से आमदनी में झांसी मंडल ने बनाया रिकॉर्ड, 129 प्रतिशत का इजाफा

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल अप्रैल माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष अप्रैल माह में लदान किये गए वैगनों की तुलना में इस वर्ष 129.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

author img

By

Published : May 13, 2021, 12:28 PM IST

ETV BHARAT
आमदनी में 129 प्रतिशत का इजाफा.

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार रखा है. पिछले वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में लदान किये गए 4,620 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में 11,135 वैगनों में लदान किया गया. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 129.19 प्रतिशत की वृद्धि है.

झांसी रेलवे मंडल ने इस साल अप्रैल माह में 11,135 वैगनों पर 6,19,091 टन वजन लदान कर 56,54,72,225 रुपये का राजस्व हासिल किया है. पिछले वर्ष माह अप्रैल 2020 में 4,620 वैगन पर 2,30,261 टन वजन का लदान कर 24,67,26,471 रुपये की आमदनी झांसी मंडल ने हासिल की थी. इस तरह राजस्व अर्जन में 129.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पिछले साल से इस साल की तुलना में वैगनों की संख्या में 141.02 प्रतिशत और वजन में 168.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. रेल अफसरों के मुताबिक, सबसे अधिक राजस्व अर्जन पेट्रोलियम पदार्थ के लदान से प्राप्त हुआ है. इससे 24,63,227,71 रुपये का राजस्व शामिल प्राप्त हुआ है. इसके अलावा खाद्य पदार्थ के लदान से 12,76,05,290 रुपये की आमदनी हासिल हुई.

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार रखा है. पिछले वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में लदान किये गए 4,620 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में 11,135 वैगनों में लदान किया गया. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 129.19 प्रतिशत की वृद्धि है.

झांसी रेलवे मंडल ने इस साल अप्रैल माह में 11,135 वैगनों पर 6,19,091 टन वजन लदान कर 56,54,72,225 रुपये का राजस्व हासिल किया है. पिछले वर्ष माह अप्रैल 2020 में 4,620 वैगन पर 2,30,261 टन वजन का लदान कर 24,67,26,471 रुपये की आमदनी झांसी मंडल ने हासिल की थी. इस तरह राजस्व अर्जन में 129.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पिछले साल से इस साल की तुलना में वैगनों की संख्या में 141.02 प्रतिशत और वजन में 168.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. रेल अफसरों के मुताबिक, सबसे अधिक राजस्व अर्जन पेट्रोलियम पदार्थ के लदान से प्राप्त हुआ है. इससे 24,63,227,71 रुपये का राजस्व शामिल प्राप्त हुआ है. इसके अलावा खाद्य पदार्थ के लदान से 12,76,05,290 रुपये की आमदनी हासिल हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.