झांसी : बेखौफ चोरों ने शहर की पॉश कॉलोनियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इन कॉलोनियों में कड़ी सुरक्षा के 24 घंटे इंतजाम के दावों के साथ तमाम व्यवस्थाओं के दावे किए जाते हैं. बावजूद चोर ऐसी ही कॉलोनियों को निशाना बना रहे हैं. झांसी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली पूर्व शहर की रॉयल सिटी में कुछ दिन पहले पशु चिकित्सा अधिकारी के घर को चोरों ने खंगाल लिया था. इस मामले से पुलिस पर्दा उठा भी नहीं पाई है. इसी बीच चोरों ने शहर की एक और सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी अशोक सनफ्रान सिटी में रहने वाले एक और चिकित्सक के घर से लाखों का सामान उड़ा ले गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने डेवलपर्स कंपनी के एमडी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है.
मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के सनफ्रान अशोक सिटी का है. यहां के रहने वाले चिकित्सक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया अपने परिवार के साथ रहते हैं. 12 मार्च को ओरछा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. 13 मार्च को जब वह वापस घर पहुंचे तो घर के बाहर के ताले टूटे पड़े थे. अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. घर से नकदी समेत सोने-चांदी का सारा सामान गायब था. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी नदारद था. आननफानन डाॅ. पुष्पेंद्र ने 112 समेत अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुट गए व फॉरेन्सिक टीम ने भी घर के अंदर पड़े खून के सैम्पल लेकर जांच की. माना जा रहा है कि घर में मिला खून किसी चोर का है जो ताला तोड़ने के दौरान चोट लगने से गिरा होगा.
डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि कॉलोनी के सभी लोग सुरक्षा और मेन्टेनेंस के लिए हर महीने कंपनी को एक निश्चित धनराशि भुगतान करते हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर से ऐसी लापरवाही की जा रही है. उन्होंने सनफ्रान अशोक डेवलेपर के एमडी सन्तोष मिश्रा, प्रबन्धक जगदीश मिश्रा व अरुण पाठक पर अनदेखी का आरोप लगाया है. पुलिस ने एमडी समेत तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.