झांसी: थाना रक्सा पुलिस बल, सर्विलांश व स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन के बाद 3 अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि ये तीनों शातिर चोर जौनपुर के रहने वाले हैं और सिर्फ चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए झांसी आते थे. इलाके में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. चोरी की घटनाओं ने पुलिस के साथ साथ स्थानीय जनता को भी सकते में डाल रखा था.
थाना रक्सा पुलिस, जनपद स्वाट और सर्विलांश टीमों ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी फुटेज और उपलब्ध डेटा का विश्लेषण किया. साथ ही रात के समय संदिग्ध वाहनों के आवागमन पर कड़ी नजर रखी. तब जाकर पुलिस को सीपरी बाजार व नवाबाद में घटित घटनाओं का खुलासा करने में सफलता मिली.
चोरों ने छह वारदात की बात कबूली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के निर्देशन में रक्सा पुलिस ने मोहम्मद अफजल ( 23वर्ष), मोहम्म्द सुहेल (25 वर्ष) और फिरोज गांधी (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी के सामानों और चोरी में प्रयोग होने वालेे औजारों को जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों चोरों ने पूछताछ में चोरी की छह घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है.
तीनों चोर हिस्ट्रीसीटर हैं : पुलिस ने बताया कि तीनों चोर जौनपुर के रहने वाले हैं और इनका पुराना आपराधिक इतिहास है. स्थानीय पुलिस से बचने के लिए ये तीनों अपना जिला छोड़कर दूसरे जिलों में जाकर चोरी करते थे और फिर उसी रात वापस जौनपुर लौट जाते थे. इसलिए इसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ लूट, चोरी, ट्रक लूट, गैंगस्टर आदि के कई अभियोग पंजीकृत है. इनका अपना एक गैंग है. इस गैंग के कई साथी अभी फरार हैं. ये जौनपुर व आसपास के क्षेत्रों में काफी कुख्यात हो चुके थे इसलिए ये अब दूसरे जिलों में चोरी करते और उसी दिन वापस जौनपुर लौट जाते थे. इससे स्थानीय पुलिस को भी इन पर संदेह नहीं होता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप