ETV Bharat / state

झांसी से होकर गुजर रहे मजदूरों के कारण संवेदनशील हुआ जिला, प्रशासन सतर्क - migrant labours coming from maharashtra

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लौट रहे प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या झांसी होकर गुजर रही है. ऐसी दशा में जिला प्रशासन सभी मजदूरों को सहूलियत पहुंचा रहा है, लेकिन एक साथ इतने मजदूरों की आवाजाही के कारण कोरोना संक्रमण को लेकर जिला संवेदनशील होता जा रहा है.

jhansi
जेएन सिंह, एडीजी.
author img

By

Published : May 16, 2020, 5:34 AM IST

झांसी: जनपद की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. हजारों की तादात में प्रवासी मजदूरों के लगातार आवागमन से जिला संवेदनशील होता जा रहा है. गैर राज्यों से हजारों की तादाद में मजदूर अपने घर जाने के लिए झांसी जिले से होकर गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके खाने-पीने और घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करा रहा है.

Jhansi
एडीजी जेएन सिंह पुलिस बल को निर्देश देते हुए.

रक्सा थाना क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने गैर राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत करके उनका हाल जाना और पुलिस अफसरों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए.

अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से ही झांसी जिले में काम बढ़ गया है. मुंबई से लेकर इंदौर व मध्य प्रदेश के जिलों से आने वाले मजदूर झांसी से होकर निकल रहे हैं. ऐसे में झांसी जिले में कदम-कदम पर चुनौतियां बढ़ी हैं. हर समय मजदूरों के निकलने के कारण जिला संवेदनशील हो चुका है. ऐसे में पुलिस महकमे को हर समय सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रतिदिन एक ट्रेन चलाने की जरूरत
अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने कहा कि यहां मजदूरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रतिदिन कम से कम एक ट्रेन चलाने की आवश्कता है, ताकि मजदूर समय से अपने घर पहुंच सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस मजदूरों का पूरा ध्यान रख रही है, उनको खाना व पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

हर रोज चलाई जा रही 100 बसें
कई राज्यों से मजदूरों को इकट्ठा करके यूपी की सीमा पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे मजदूरों के लिए हर रोज 100 बसें चलाकर उन्हें घर भेजा जा रहा है. उन्होंने, इस बेहतर कार्य पर आईजी सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव की सराहना भी की.

झांसी: जनपद की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. हजारों की तादात में प्रवासी मजदूरों के लगातार आवागमन से जिला संवेदनशील होता जा रहा है. गैर राज्यों से हजारों की तादाद में मजदूर अपने घर जाने के लिए झांसी जिले से होकर गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके खाने-पीने और घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करा रहा है.

Jhansi
एडीजी जेएन सिंह पुलिस बल को निर्देश देते हुए.

रक्सा थाना क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने गैर राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत करके उनका हाल जाना और पुलिस अफसरों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए.

अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से ही झांसी जिले में काम बढ़ गया है. मुंबई से लेकर इंदौर व मध्य प्रदेश के जिलों से आने वाले मजदूर झांसी से होकर निकल रहे हैं. ऐसे में झांसी जिले में कदम-कदम पर चुनौतियां बढ़ी हैं. हर समय मजदूरों के निकलने के कारण जिला संवेदनशील हो चुका है. ऐसे में पुलिस महकमे को हर समय सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रतिदिन एक ट्रेन चलाने की जरूरत
अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने कहा कि यहां मजदूरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रतिदिन कम से कम एक ट्रेन चलाने की आवश्कता है, ताकि मजदूर समय से अपने घर पहुंच सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस मजदूरों का पूरा ध्यान रख रही है, उनको खाना व पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

हर रोज चलाई जा रही 100 बसें
कई राज्यों से मजदूरों को इकट्ठा करके यूपी की सीमा पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे मजदूरों के लिए हर रोज 100 बसें चलाकर उन्हें घर भेजा जा रहा है. उन्होंने, इस बेहतर कार्य पर आईजी सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव की सराहना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.