ETV Bharat / state

ननों से दुर्व्यवहार में गिरफ्तार हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में उतरा व्यापारी संगठन

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ननों के साथ दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद जिले के व्यापार संगठन ने गिरफ्तारी को गलत बताया है. चेतावनी दी है कि गिरफ्तार लोगों को रिहा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

झांसी
झांसी

झांसीः जिले में उत्कल एक्सप्रेस में धर्मांतरण के शक में ननों के साथ दुर्व्यवहार और ट्रेन से झांसी स्टेशन पर जबरन उतारे जाने के मामले में जेल भेजे गए हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में शनिवार को व्यापारी संगठन ने प्रेस कांफ्रेंस की. शुक्रवार को जीआरपी ने अंचल अड्जरिया, पुरुकेश अमरिया और अजय शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

व्यापारी संगठन की प्रेस कांफ्रेंस

गिरफ्तारी का विरोध
जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में गिरफ्तारी का विरोध जताया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा संगठन के पदाधिकारी अंचल अड़जरिया की पिछले दिनों जीआरपी ने अनैतिक रूप से गिरफ्तारी की है. पिछले दिनों झांसी स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर धर्मांतरण से संबंधित सूचना दी थी और अंचल अड़जरिया को भी मामले से अवगत कराया गया था.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की नवनिर्मित प्रतिमा बनकर तैयार, उद्घाटन की शुरू हुई तैयारी

दूषित मंशा नहीं थी
विजय जैन के मुताबिक सूचना पर सभी लोग स्टेशन पहुंचे और जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने दो नन और दो प्रशिक्षु छात्राओं को स्टेशन पर उतार लिया था. सूचना गलत पाए जाने पर उन्हें ससम्मान रवाना कर दिया गया था. इस मामले में पदाधिकारी की मंशा किसी प्रकार दूषित नहीं थी. राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी माहौल को देखते हुए मामले को तूल दे दिया गया है. यदि हमारे पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई खत्म नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करेगा.

झांसीः जिले में उत्कल एक्सप्रेस में धर्मांतरण के शक में ननों के साथ दुर्व्यवहार और ट्रेन से झांसी स्टेशन पर जबरन उतारे जाने के मामले में जेल भेजे गए हिंदूवादी नेताओं के समर्थन में शनिवार को व्यापारी संगठन ने प्रेस कांफ्रेंस की. शुक्रवार को जीआरपी ने अंचल अड्जरिया, पुरुकेश अमरिया और अजय शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

व्यापारी संगठन की प्रेस कांफ्रेंस

गिरफ्तारी का विरोध
जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में गिरफ्तारी का विरोध जताया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा संगठन के पदाधिकारी अंचल अड़जरिया की पिछले दिनों जीआरपी ने अनैतिक रूप से गिरफ्तारी की है. पिछले दिनों झांसी स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर धर्मांतरण से संबंधित सूचना दी थी और अंचल अड़जरिया को भी मामले से अवगत कराया गया था.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की नवनिर्मित प्रतिमा बनकर तैयार, उद्घाटन की शुरू हुई तैयारी

दूषित मंशा नहीं थी
विजय जैन के मुताबिक सूचना पर सभी लोग स्टेशन पहुंचे और जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने दो नन और दो प्रशिक्षु छात्राओं को स्टेशन पर उतार लिया था. सूचना गलत पाए जाने पर उन्हें ससम्मान रवाना कर दिया गया था. इस मामले में पदाधिकारी की मंशा किसी प्रकार दूषित नहीं थी. राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी माहौल को देखते हुए मामले को तूल दे दिया गया है. यदि हमारे पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई खत्म नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करेगा.

Last Updated : Apr 3, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.