झांसीः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झांसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर उन्होंने इंतजाम परखे. इस मौके पर उन्होंने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. कहा कि पीएम की सुरक्षा को पंजाब सरकार ने हल्के में लिया. कांग्रेस सरकार ने जो हरकत की है, यह बहुत गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
वह बोलीं कि पंजाब सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. पंजाब सरकार इसे हल्के में ले रही थी. देश की जनता इसको देख रही है. करोड़ों लोगों की भावनाएं प्रधानमंत्रीजी के साथ हैं. सभी देख रहे हैं कि इतनी ओछी राजनीति कांग्रेस ने की, बिल्कुल सोच से परे है. सरकारें बहुत रही हैं. अन्य प्रदेशों में भी हम जाते हैं, इस तरह की हरकत कोई नहीं करता है. कांग्रेस ने जो हरकत की है वह बहुत गलत है. सभी देख रहे हैं कि कांग्रेस कितनी ओछी मानसिकता के साथ काम कर रही है.
वह बोलीं कि बुंदेलखंड ने भाजपा को शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है. आने वाले समय में भी ऐसा ही परिणाम मिलेगा. 4.5 साल में सीएम योगी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है. विकास और लॉ इन आर्डर अच्छा रहा. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ा है.
बुंदेलखंड की पुरानी मांग थी बेतवा लिंक परियोजना. लगभग 45000 करोड़ की स्वीकृति हो गई है. इससे बुंदेलखंड के लोगों को फायदा होगा. साथ ही सैकड़ों योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा.
उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था की जानकारी प्राचार्य से ली. वह बोलीं कि कोविड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज तैयार है. यहां कोविड के चार मरीज भर्ती हैं, जिनको जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बने ओपन जिम का भी उद्घाटन किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप