झांसी : अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों में यात्रियों को खराब खानादियागया, लेकिन अब खाने की गुणवत्ता यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे मोबाइल से जानसकेंगे. आईआरसीटीसी की तरफ सेमुहैया कराए जाने वाले खाने के हर पैकेट पर एक बार कोड होगा. उसको स्कैन करते ही खाद्य पदार्थ की पूरी डिटेल पता चल जायेगी.
इसके लिए आईआरसीटीसी ने झांसी रेल मंडल में परोसे जाने वाले खाने पर इस व्यवस्था के लिए तैयारी शुरुकर दी गई है. जल्द हीयात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा. आईआरसीटीसी ने मानकों पर खरा न उतरने वाले खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए नई योजना तैयार की गई है. जिसके तहत ट्रेन में मिलने वाले खाने के हर पैकेट पर बारकोड लगाया जाएगा. यात्री बारकोड को स्कैन कर जान सकेंगे कि खाना किस किचन में तैयार किया गया है और वो किचिन का लाइव फीड भी देख सकेंगे. खाना बनने की तारीख से लेकर गुणवत्ता का पूरा ब्यौरा यात्री के सामने होगा. इस योजना के बाद ट्रेनों के पैंट्री कार संचालक और वेंडर मनमानी नहीं कर सकेंगे.
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी होगी कि वो यात्रियों को ताजा खाना मुहैया कराए. यात्री अपने मोबाइल में बार कोड एप डाउनलोड कर या रेलवे की साइट पर जाकर बार कोड स्कैन कर सकेंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कारगर कदम उठाया गया है. जल्द ही बार कोड लगाकर यात्रियों को खाना दिया जाएगा, जिसकी तैयारी झांसी में शुरुकी जा रही है.