ETV Bharat / state

मेरठ के MBA छात्र की अहमदाबाद में हत्या, नम आंखों से अंतिम संस्कार, बेसुध मां रो रोकर कह रही, डंडे से मार लेते तो हम इलाज करा लेते - STUDENT MURDERED IN MEERUT

Student Murdered in Meerut : मेरठ निवासी छात्र प्रियांशु जैन अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था.

प्रियांशु जैन की हत्या से परिजनों का हाल बेहाल
प्रियांशु जैन की हत्या से परिजनों का हाल बेहाल (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:00 PM IST

मेरठ: अहमदाबाद में मेरठ एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की चाकू से गोदकर रविवार की रात को हत्या कर दी गई थी. जिसका शव मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने नम आंखों से प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार कर दिया है. प्रियांशु के परिवार वाले अब हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. अहमदाबाद पुलिस ने हत्या के आरोपी का एक स्केच भी जारी किया है.

प्रियांशु जैन की मां बार बार बेसुध हो जाती है. बार बार यही कहकर रो पड़ती है कि, उनके बेटे को चाकू नहीं मारता, उसको डांडा मार देता, थप्पड़ मार देता, कम से कम उसकी जान तो ना जाती. यही बात बार बार कहकर वो बेसुध हो जाती है.

प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार (Video Credit; ETV Bharat)

प्रियांशु जैन की बड़ी बहन गितिका ने बताया कि, लास्ट टाइम जब उसकी भाई से बात हुई थी तब वो अपना सूट सिलवाने अपने दोस्त के साथ बाहर जा रहा था. उसके बाद उसके दोस्त का कॉल आया. उनका भाई पढ़ाई में भी काफी अच्छा था. अहमदाबाद पुलिस ने काफी मदद की है. आरोपी का स्केच भी उन लोगो ने बनाया है. हम चाहते हैं कि अरोपी जल्द पकड़ा जाना चाहिए.

ETV Bharat
हत्या के आरोपी का पुलिस ने जारी किया स्केच (Photo Credit; ETV Bharat)

बोपल पुलिस स्टेशन के पीआई बीटी गोहिल ने इस मामले में कहा कि, हमने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है. मृतक के दोस्त के बताए पहचान के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया गया है. सभी से अपील है कि स्केच से मिलते जुलते आदमी दिखे तो पुलिस को सूचित करें.

ETV Bharat
फैमिली के साथ प्रियांशु जैन (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि मेरठ के थाना पल्लवपुरम स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने बाइक में टक्कर लगने पर सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी. प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था. प्रियांशु की मौत की सूचना मिलते ही पिता, जीजा और बहन अहमदाबाद रवाना हो गए थे.

पल्लवपुरम लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन काॅलोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और बेटा प्रियांशु साथ रहता था. पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है. पत्नी रीनू हाउसवाइफ हैं. बेटी गीतिका की शादी हाल ही में हो चुकी है. वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इम्प्लाई है. पंकज जैन के बेटे प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में एडमिशन लिया था.

प्रियांशु के मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दीपावली की छुट्टी पर मेरठ आया था. दीपावली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था. रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और दोबारा जल्दी घर आने की बात कही थी. राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षित दास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था. केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से अपने हॉस्टल के लिये लौट रहे थे.

बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक टक्करा गई. इस बात पर दोनों पक्षों में कुछ बहस के बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ आगे चला गया, लेकिन कार सवारों ने लगभग 200 मीटर तक पीछा करके ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली. इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रियांशु व पृथ्वीराज पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना को अंजाम देने ने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की मदद से घायल प्रियांशु और उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रियांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी.

राजीव गोयल के अनुसार अहमदाबाद में प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था. दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने को अपने दोस्त की बाइक लेकर टेलर के पास भी गए थे. प्रियांशु को सफल आदमी बनाने के लिए इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दीपावली के कुछ दिन बाद ही उन्हें ऐसी दुखद खबर मिलेगी.

यह भी पढ़ें : हाथरस बलि कांड: पुलिस पर मर्डर की असली वजह छिपाने का आरोप, परिजन बोले- तंत्रमंत्र की कहानी पर शंका, CBI जांच हो - Family doubts over Hathras murder

यह भी पढ़ें : साथी छात्र का मर्डर करने की खायी थी कसम, हत्या करने के बाद शव के बगल सोया 12 साल का आरोपी - Balrampur Madrasa Murder Case

मेरठ: अहमदाबाद में मेरठ एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की चाकू से गोदकर रविवार की रात को हत्या कर दी गई थी. जिसका शव मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने नम आंखों से प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार कर दिया है. प्रियांशु के परिवार वाले अब हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. अहमदाबाद पुलिस ने हत्या के आरोपी का एक स्केच भी जारी किया है.

प्रियांशु जैन की मां बार बार बेसुध हो जाती है. बार बार यही कहकर रो पड़ती है कि, उनके बेटे को चाकू नहीं मारता, उसको डांडा मार देता, थप्पड़ मार देता, कम से कम उसकी जान तो ना जाती. यही बात बार बार कहकर वो बेसुध हो जाती है.

प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार (Video Credit; ETV Bharat)

प्रियांशु जैन की बड़ी बहन गितिका ने बताया कि, लास्ट टाइम जब उसकी भाई से बात हुई थी तब वो अपना सूट सिलवाने अपने दोस्त के साथ बाहर जा रहा था. उसके बाद उसके दोस्त का कॉल आया. उनका भाई पढ़ाई में भी काफी अच्छा था. अहमदाबाद पुलिस ने काफी मदद की है. आरोपी का स्केच भी उन लोगो ने बनाया है. हम चाहते हैं कि अरोपी जल्द पकड़ा जाना चाहिए.

ETV Bharat
हत्या के आरोपी का पुलिस ने जारी किया स्केच (Photo Credit; ETV Bharat)

बोपल पुलिस स्टेशन के पीआई बीटी गोहिल ने इस मामले में कहा कि, हमने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है. मृतक के दोस्त के बताए पहचान के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया गया है. सभी से अपील है कि स्केच से मिलते जुलते आदमी दिखे तो पुलिस को सूचित करें.

ETV Bharat
फैमिली के साथ प्रियांशु जैन (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि मेरठ के थाना पल्लवपुरम स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने बाइक में टक्कर लगने पर सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी. प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था. प्रियांशु की मौत की सूचना मिलते ही पिता, जीजा और बहन अहमदाबाद रवाना हो गए थे.

पल्लवपुरम लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन काॅलोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और बेटा प्रियांशु साथ रहता था. पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है. पत्नी रीनू हाउसवाइफ हैं. बेटी गीतिका की शादी हाल ही में हो चुकी है. वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इम्प्लाई है. पंकज जैन के बेटे प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में एडमिशन लिया था.

प्रियांशु के मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दीपावली की छुट्टी पर मेरठ आया था. दीपावली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था. रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और दोबारा जल्दी घर आने की बात कही थी. राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षित दास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था. केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से अपने हॉस्टल के लिये लौट रहे थे.

बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक टक्करा गई. इस बात पर दोनों पक्षों में कुछ बहस के बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ आगे चला गया, लेकिन कार सवारों ने लगभग 200 मीटर तक पीछा करके ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली. इसके बाद कार सवार युवकों ने प्रियांशु व पृथ्वीराज पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना को अंजाम देने ने के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की मदद से घायल प्रियांशु और उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रियांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी.

राजीव गोयल के अनुसार अहमदाबाद में प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था. दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने को अपने दोस्त की बाइक लेकर टेलर के पास भी गए थे. प्रियांशु को सफल आदमी बनाने के लिए इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दीपावली के कुछ दिन बाद ही उन्हें ऐसी दुखद खबर मिलेगी.

यह भी पढ़ें : हाथरस बलि कांड: पुलिस पर मर्डर की असली वजह छिपाने का आरोप, परिजन बोले- तंत्रमंत्र की कहानी पर शंका, CBI जांच हो - Family doubts over Hathras murder

यह भी पढ़ें : साथी छात्र का मर्डर करने की खायी थी कसम, हत्या करने के बाद शव के बगल सोया 12 साल का आरोपी - Balrampur Madrasa Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.