झांसी: जिला पुलिस मुख्यालय पर हर रोज पूरे जिले से फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं. लेकिन कुछ फरियादें ऐसी होती हैं जो लोगों के दिलों में एहसास कराती हैं कि दर्द इसे कहते हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से आया है. यहां पति के देहांत के बाद एक महिला को ससुराल वालों ने इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने चार बेटियों को जन्म दिया था. पीड़ित अपनी 4 बेटियों को लेकर अपनी ससुराल में जगह पाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.
पीड़ित सुमन अहिरवार ने बताया कि 'वह मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली है. उसका विवाह झांसी में 5 मई 2011 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी गांव निवासी रवि कुमार के साथ हुआ था. इसके बाद उसके 4 बेटियों को जन्म दिया. पति रवि कुमार शराब पीने का बहुत आदी था. शराब से लीवर खराब हो जाने के कारण 2019 में उनकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद उसके आरपीएफ में दरोगा ससुर श्रीलाल ने उसको घर से बाहर निकाल दिया. उसके ससुर ने कहा कि एक बेटे को भी जन्म दिया होता तो उसे घर में जगह मिल जाती. यही बोलकर उन्होंने 4 बेटियों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया.'
पीड़ित सुमन अहिरवार ने शुक्रवार को इसकी शिकायत लेकर झांसी एसएसपी ऑफिस पहुंच गई. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में बताया कि उसकी बेटियों के रहने के लिए आवास नहीं है. ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने बताया कि उसके बच्चों की 20 मार्च से पेपर भी होने वाला है. इसलिए बच्चे एसएसपी ऑफिस में ही बैठकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. पीड़िता अपनी 4 बेटियों के साथ झांसी एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी चारों बेटियों के साथ सुबह से भूखी प्यासी बैठकर न्याय मांग रही है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरा मामला पारिवारिक है. जिस पर दोनों पक्षों को बुलाकर महिला थाने में जानकारी लेकर काउंसलिंग कराई जाएगी. इसके बाद मामले का हल निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें- बनारस को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने में जुटा प्रशासन, काउंसलिंग कर किया जाएगा पुनर्वासित