ETV Bharat / state

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम छात्रा के साथ गैंगरेप, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - झांसी में छात्रा से रेप

झांसी में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दो युवकों ने एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया. छात्रा ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

छात्रा के साथ गैंगरेप
छात्रा के साथ गैंगरेप
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:34 PM IST

झांसी: एक छात्रा ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ की छात्रा ने एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 'वह अनुसुचित जाति की है और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर की छात्रा है. पृथ्वीपुर में रहकर पढाई एंव कोचिंग पढ़ती हूं. उसने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पृथ्वीपुर के अखलेश कुशवाहा से कहा था. उसने मेरा मोबाईल नम्बर लेकर बरुआसागर के गोविन्द यादव को दे दिया. गोविन्द यादव व इसके साथी करन यादव ने मुझे फोन करके जाति प्रमाण पत्र बनवा कर देने के लिये मेरा फोटो व आधार कार्ड के साथ मुझे पृथ्वीपुर अम्बेडकर चौराहा पर बुलाया. जैसे ही मैं पहुंची तो गोविन्द यादव व करन यादव सफेद रंग की कार से झांसी ले आए.

विरोध करने पर उन्होंने कहा की तुम्हारा प्रमाण पत्र झांसी में कम्प्यूटर से बनवा देंगे. ये लोग मुझे झांसी इलाईट चौराहे के आगे एक घर पर ले गये. वहा पहले से ही एक महिला मौजूद थी. महिला ने खुद को बरुआसागर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी बताया. यहां इन लोगों ने मुझे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया. जिससे में बेहोश हो गई. मेरी बेहोशी का फायदा उठाकर गोविन्द यादव व करन यादव ने मेरे साथ बलात्कार किया. इन लोगों ने मुझे निर्वस्त्र कर मेरे अश्लील फोटो मोबाईल से खींचे व वीडियो भी बनाए. मुझे रात में ही अम्बेडकर चौराहा पृथ्वीपुर लाकर छोड़ा और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो तेरे घर वालो को और सब को तेरे अश्लील फोटो वीडियों वायरल कर देंगे. मैं डर गई और अपने कमरे पर आ गई.'

छात्रा ने शिकायत पत्र में आगे बताया कि 'ये सारी घटना 22 से 25 दिसम्बर के बीच की है. इसके बाद गोविन्द यादव ने मुझे 31 दिसंबर 2022 को फोन करके पृथ्वीपुर चौराहा पर बुलाया. कहा, जाति प्रमाण पत्र बनवा दिया है, आकर ले जा. मैंने मना किया तो कहने लगा कि तेरे फोटो सबको दिखा देंगे. इसके बाद भय व डर के कारण चली गयी. वहां गोविन्द यादव व करन यादव मुझे कार से जबरजस्ती झांसी उसी महिला सिपाही के पास ले आए. करीब दो बजे दिन उस महिला को घर के पास से कार में बैठाकर दोनों लोग मुझे कार से मथुरा ले गये.'

छात्रा ने बताया कि 'एक होटल में रोककर दोनों ने मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर मेरे साथ बलात्कार किया. उस समय वह महिला साथ में मौजूद रही. अगले दिन सुबह ये लोग मुझे मथुरा से गोवर्धन ले आए. यहां पास के एक आश्रम के एक कमरे में रखा. यहां भी मेरे साथ बुरा काम दोनों ने किया. इंकार करने पर मेरा गला गोविन्द ने दबाकर कहा कि मुंह खोला तो यही मार कर फेंक देगे. ये लोग रात तक झांसी आकर उस महिला को छोड़कर मुझे बरूआसागर ले गये. वहां गोविन्द व करन ने मुझे एक कोठी में ले जाकर एक बार मेरे साथ बुरा काम किया.'

इसके बाद 03 जनवरी को ये लोग निवाड़ी में एक औरत के घर ले गये. वहां पर भी रात में मेरे साथ जबरदस्ती की और सुबह मुझे छोड़कर वहां से चले गये. फिर उस औरत ने मुझे घर से निकालते हुए कहा कि किसी को कुछ मत बताना. ये लोग बहुत खराब आदमी है. तुझे व तेरे घर वालों को छोड़ेगे नहीं. इसके बाद मैं निवाड़ी से चुपचाप डर के कारण अपने कमरे पृथ्वीपुर आ गई. इन लोगों द्वारा लगातार मेरे साथ बलात्कार करने से मेरे पेट व प्राइवेट पार्ट में असहनीय दर्द होने लगा था. बदनामी के कारण में कुछ दिन तो सहती रही. पर जब ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो में 7 फरवरी 2023 को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गई.'

पीड़िता ने बताया कि 'यहां से मैंने गोविन्द को फोन करके कहा कि मेरी तबियत ज्यादा खराब है. तुम लोग मेरा इलाज कराओ. इस पर गालियां देकर मना करते हुए वहां से चला गया. कुछ देर बाद गोविंद ने मेडिकल कॉलेज करन यादव को भेजा. जिसने आकर मुझे धमकाते हुए कहा कि अगर मुंह खोला और किसी को कुछ बताया तो तुझे जान से मार देंगे. मैं बहुत डर गई और मेडिकल कॉलेज से छुट्टी कराकर पृथ्वीपुर भाग आई. मेरी हालत अब भी ठीक नहीं है. दुख तकलीफ, बदानमी के डर से मैं जी नहीं पा रही हूं. ये लोग दबंग सरपंच है. इन लोगों के पास मेरा मोबाइल नम्बर है और अब ये लोग बराबर अपना नम्बर व नाम बदलकर मुझे धमकियां दे रहे हैं.'

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि एक छात्रा का शिकायती पत्र उनको मिला है. उन्होंने सीओ सदर प्रज्ञा पाठक को इसकी जांच करने के लिए आदेशित किया है. वहीं, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने बताया कि इस मामले में बरुआसगर थाना क्षेत्र के आरोपी बताए गए हैं. इसके लिए बरुआसागर थाना प्रभारी को आरोपियों का पता लगाकर जांच किए जाने के लिए कहा है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा, उस पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Banda Crime News: पिता बना प्यार में रोड़ा तो बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या

झांसी: एक छात्रा ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ की छात्रा ने एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 'वह अनुसुचित जाति की है और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर की छात्रा है. पृथ्वीपुर में रहकर पढाई एंव कोचिंग पढ़ती हूं. उसने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पृथ्वीपुर के अखलेश कुशवाहा से कहा था. उसने मेरा मोबाईल नम्बर लेकर बरुआसागर के गोविन्द यादव को दे दिया. गोविन्द यादव व इसके साथी करन यादव ने मुझे फोन करके जाति प्रमाण पत्र बनवा कर देने के लिये मेरा फोटो व आधार कार्ड के साथ मुझे पृथ्वीपुर अम्बेडकर चौराहा पर बुलाया. जैसे ही मैं पहुंची तो गोविन्द यादव व करन यादव सफेद रंग की कार से झांसी ले आए.

विरोध करने पर उन्होंने कहा की तुम्हारा प्रमाण पत्र झांसी में कम्प्यूटर से बनवा देंगे. ये लोग मुझे झांसी इलाईट चौराहे के आगे एक घर पर ले गये. वहा पहले से ही एक महिला मौजूद थी. महिला ने खुद को बरुआसागर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी बताया. यहां इन लोगों ने मुझे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया. जिससे में बेहोश हो गई. मेरी बेहोशी का फायदा उठाकर गोविन्द यादव व करन यादव ने मेरे साथ बलात्कार किया. इन लोगों ने मुझे निर्वस्त्र कर मेरे अश्लील फोटो मोबाईल से खींचे व वीडियो भी बनाए. मुझे रात में ही अम्बेडकर चौराहा पृथ्वीपुर लाकर छोड़ा और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो तेरे घर वालो को और सब को तेरे अश्लील फोटो वीडियों वायरल कर देंगे. मैं डर गई और अपने कमरे पर आ गई.'

छात्रा ने शिकायत पत्र में आगे बताया कि 'ये सारी घटना 22 से 25 दिसम्बर के बीच की है. इसके बाद गोविन्द यादव ने मुझे 31 दिसंबर 2022 को फोन करके पृथ्वीपुर चौराहा पर बुलाया. कहा, जाति प्रमाण पत्र बनवा दिया है, आकर ले जा. मैंने मना किया तो कहने लगा कि तेरे फोटो सबको दिखा देंगे. इसके बाद भय व डर के कारण चली गयी. वहां गोविन्द यादव व करन यादव मुझे कार से जबरजस्ती झांसी उसी महिला सिपाही के पास ले आए. करीब दो बजे दिन उस महिला को घर के पास से कार में बैठाकर दोनों लोग मुझे कार से मथुरा ले गये.'

छात्रा ने बताया कि 'एक होटल में रोककर दोनों ने मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर मेरे साथ बलात्कार किया. उस समय वह महिला साथ में मौजूद रही. अगले दिन सुबह ये लोग मुझे मथुरा से गोवर्धन ले आए. यहां पास के एक आश्रम के एक कमरे में रखा. यहां भी मेरे साथ बुरा काम दोनों ने किया. इंकार करने पर मेरा गला गोविन्द ने दबाकर कहा कि मुंह खोला तो यही मार कर फेंक देगे. ये लोग रात तक झांसी आकर उस महिला को छोड़कर मुझे बरूआसागर ले गये. वहां गोविन्द व करन ने मुझे एक कोठी में ले जाकर एक बार मेरे साथ बुरा काम किया.'

इसके बाद 03 जनवरी को ये लोग निवाड़ी में एक औरत के घर ले गये. वहां पर भी रात में मेरे साथ जबरदस्ती की और सुबह मुझे छोड़कर वहां से चले गये. फिर उस औरत ने मुझे घर से निकालते हुए कहा कि किसी को कुछ मत बताना. ये लोग बहुत खराब आदमी है. तुझे व तेरे घर वालों को छोड़ेगे नहीं. इसके बाद मैं निवाड़ी से चुपचाप डर के कारण अपने कमरे पृथ्वीपुर आ गई. इन लोगों द्वारा लगातार मेरे साथ बलात्कार करने से मेरे पेट व प्राइवेट पार्ट में असहनीय दर्द होने लगा था. बदनामी के कारण में कुछ दिन तो सहती रही. पर जब ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो में 7 फरवरी 2023 को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गई.'

पीड़िता ने बताया कि 'यहां से मैंने गोविन्द को फोन करके कहा कि मेरी तबियत ज्यादा खराब है. तुम लोग मेरा इलाज कराओ. इस पर गालियां देकर मना करते हुए वहां से चला गया. कुछ देर बाद गोविंद ने मेडिकल कॉलेज करन यादव को भेजा. जिसने आकर मुझे धमकाते हुए कहा कि अगर मुंह खोला और किसी को कुछ बताया तो तुझे जान से मार देंगे. मैं बहुत डर गई और मेडिकल कॉलेज से छुट्टी कराकर पृथ्वीपुर भाग आई. मेरी हालत अब भी ठीक नहीं है. दुख तकलीफ, बदानमी के डर से मैं जी नहीं पा रही हूं. ये लोग दबंग सरपंच है. इन लोगों के पास मेरा मोबाइल नम्बर है और अब ये लोग बराबर अपना नम्बर व नाम बदलकर मुझे धमकियां दे रहे हैं.'

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि एक छात्रा का शिकायती पत्र उनको मिला है. उन्होंने सीओ सदर प्रज्ञा पाठक को इसकी जांच करने के लिए आदेशित किया है. वहीं, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने बताया कि इस मामले में बरुआसगर थाना क्षेत्र के आरोपी बताए गए हैं. इसके लिए बरुआसागर थाना प्रभारी को आरोपियों का पता लगाकर जांच किए जाने के लिए कहा है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा, उस पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Banda Crime News: पिता बना प्यार में रोड़ा तो बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.