झांसी : जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सूबे में डेंगू से मौतें हो रहीं हैं, स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान 2024 में भाजपा की सरकार बनाने पर है. लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन से पीएम चेहरे के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीत मिलने पर अखिलेश यादव प्रधानमंत्री होंगे. हालांकि यूपी में गठबंधन को सीटें देने के सवाल को प्रदेश अध्यक्ष टाल गए. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. जाति व धर्म के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
रोजगार का वादा भूल गई भाजपा : झांसी के सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने स्थानीय नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता की. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को 10 वर्ष पूर्ण होने को हैं, प्रदेश में लगभग 7 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. भाजपा अपना वादा भूल रही है. हर वर्ष रोजगार देने की बात करने वालों ने अब तक 2 करोड़ लोगों को भीं नौकरियां नहीं दीं. पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. युवाओं के साथ छलावा करने का कार्य किया गया. पूरे प्रदेश में झूठे आंकड़े दिखाए जा रहे हैं, जनता सब समझ रही है इसलिए अब जनता भाजपा सरकार को घेरने का कार्य कर रही है.
छुपाए जा रहे डेंगू के आंकड़े : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हैं. पूरे प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है जितनी कोरोना काल में भी नहीं थी. सही आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड नहीं हैं. भाजपा के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा को बेटे के इलाज को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. फिर भी वह अपने पुत्र को नहीं बचा सके. जनपद झांसी के ग्राम पूछ में सैकड़ों की संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाया. एक मरीज की जान भी चली गई. विपक्ष बराबर पीड़ितों का हालचाल ले रहा है. जनता को सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा. ओबीसी के 27% आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है. भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है, और झूठीबात बता रही है.
जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में उपभोक्ता परेशान हैं. 10000 करोड़ किसानों का पिछला बकाया अब तक नहीं मिला. बुंदेलखंड में तिलहन की खेती होती है, उसे भी बिचौलियों की जेबों में भरकर किसानों के साथ डाका डाला जा रहा है. 172000 शिक्षामित्र का हाल नहीं लिया जा रहा. आवाज बुलंद करने पर उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर फंसाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था चौपट है. आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके और परिवार के साथ पार्टी खड़ी है,. पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी धर्म जाती पक्षपात से ऊपर उठकर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले- घोसी में जनता ने डबल इंजन की सरकार को डबल वोटों से हराया