झांसी: जिले के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे एक पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. रविवार सुबह मकान मालिक से मिली सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी है.
अंबेडकरनगर कॉलोनी में हरकिशन के मकान में बलवीर और नसरीन पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. नसरीन ने अपने पति इकबाल को काफी पहले छोड़ दिया था और दतिया निवासी बलवीर के साथ रह रही थी. रात में दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद बलवीर ने नसरीन की हत्या कर दी.
सीओ सदर हिमांशु गौरव के मुताबिक, रात में बलवीर और नसरीन के बीच हुई कहासुनी के बाद बलवीर ने पत्थर से हमला कर नसरीन की हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मकान मालिक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपी बलवीर की तलाश की जा रही है.