झांसी: जिले के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के शारदा नगर में शनिवार को गृह क्लेश में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
हत्या के बाद आरोपी फरार
सीओ सदर हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को फोन पर सूचना दी गई कि किराए पर रहने वाले वाले राम नरेश दीक्षित ने अपनी पत्नी राममूर्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पर पुलिस बल और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
शारदा देवी के मकान में रहने वाली किरायेदार महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर दिए जाने की सूचना पुलिस को सुबह मिली थी. अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिवार के लोगों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
- हिमांशु गौरव, सीओ सदर