ETV Bharat / state

झांसी : यहां रेलवे ने तीसरे ट्रैक का काम किया पूरा, पहली बार दौड़ाई गई मालगाड़ी - झांसी-बबीना रेलखंड झांसी मंडल

झांसी-बबीना रेलखंड झांसी मंडल का पहला खंड है जिसपर तीसरी लाइन का काम पूरा हुआ है. इस पर रेलगाड़ी का संचालन भी शुरू हो गया है.

यहां रेलवे ने तीसरे ट्रैक का काम किया पूरा, पहली बार दौड़ाई गई मालगाड़ी
यहां रेलवे ने तीसरे ट्रैक का काम किया पूरा, पहली बार दौड़ाई गई मालगाड़ी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:53 PM IST

झांसी. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में झांसी रेलवे स्टेशन से बबीना स्टेशन के बीच बनकर तैयार हुए नए तीसरे रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को पहली बार मालगाड़ी दौड़ाई गई. लगभग अठारह किलोमीटर लंबाई के इस ट्रैक पर तीसरी लाइन बिछाने के बाद अब इस पर मालगाड़ी और ट्रेनों के संचालन की शुरुआत कर दी गई है.

लगभग एक सप्ताह पूर्व रेल संरक्षा आयुक्त ने इस नव निर्मित ट्रैक का निरीक्षण किया था और इस ट्रैक पर ट्रेनों को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ाने की अनुमति मिली है. अनुमति के बाद गुरुवार को इस नए तीसरे ट्रैक पर मालगाड़ी और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

झांसी-बबीना रेलखंड झांसी मंडल का पहला खंड है जिसपर तीसरी लाइन का काम पूरा हुआ है. इस पर रेलगाड़ी का संचालन भी शुरू हो गया है. रेलवे अफसरों के मुताबिक यह नई तीसरी लाइन रेलवे के पुराने ट्रैकों पर ट्रैफिक का दबाव कम कर देगी क्योंकि पुराने ट्रैक पहले से ही ट्रैफिक का बेतहाशा दबाव झेल रहे थे.

यह भी पढ़ें : काशी के हर कोने से हो सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन और दिखेगी मां गंगा की भव्य आरती, जानें कैसे...

यह नया ट्रैक मालगाड़ियों की आवाजाही को तेज करेगा और अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के लिए जगह भी उपलब्ध कराएगा. तीसरी लाइन पर संचालित पहली मालगाड़ी सागर से वल्लभगढ़ 59 लोडेड बॉक्सएन सहित बबीना से झांसी के बीच 75 किमी की अधिकतम रफ़्तार से संचालित हुई.

साल 2016 में झांसी से बीना के बीच 152 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी लाइन को मंजूरी मिली थी. इस प्रोजेक्ट पर 2490 करोड़ रुपये खर्च होने हैं और यह काम पांच चरणों मे पूरा होना है.

पहले चरण में बसई से बबीना के बीच 13 किमी दूरी पर तीसरे ट्रैक का काम पूरा किया गया था. दूसरे चरण में झांसी से बबीना के बीच 18 किमी के तीसरे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. झांसी से बसई के बीच कुल 31 किमी पर तीसरे ट्रैक के निर्माण का काम अब तक पूरा किया जा चुका है.

झांसी. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में झांसी रेलवे स्टेशन से बबीना स्टेशन के बीच बनकर तैयार हुए नए तीसरे रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को पहली बार मालगाड़ी दौड़ाई गई. लगभग अठारह किलोमीटर लंबाई के इस ट्रैक पर तीसरी लाइन बिछाने के बाद अब इस पर मालगाड़ी और ट्रेनों के संचालन की शुरुआत कर दी गई है.

लगभग एक सप्ताह पूर्व रेल संरक्षा आयुक्त ने इस नव निर्मित ट्रैक का निरीक्षण किया था और इस ट्रैक पर ट्रेनों को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ाने की अनुमति मिली है. अनुमति के बाद गुरुवार को इस नए तीसरे ट्रैक पर मालगाड़ी और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

झांसी-बबीना रेलखंड झांसी मंडल का पहला खंड है जिसपर तीसरी लाइन का काम पूरा हुआ है. इस पर रेलगाड़ी का संचालन भी शुरू हो गया है. रेलवे अफसरों के मुताबिक यह नई तीसरी लाइन रेलवे के पुराने ट्रैकों पर ट्रैफिक का दबाव कम कर देगी क्योंकि पुराने ट्रैक पहले से ही ट्रैफिक का बेतहाशा दबाव झेल रहे थे.

यह भी पढ़ें : काशी के हर कोने से हो सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन और दिखेगी मां गंगा की भव्य आरती, जानें कैसे...

यह नया ट्रैक मालगाड़ियों की आवाजाही को तेज करेगा और अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के लिए जगह भी उपलब्ध कराएगा. तीसरी लाइन पर संचालित पहली मालगाड़ी सागर से वल्लभगढ़ 59 लोडेड बॉक्सएन सहित बबीना से झांसी के बीच 75 किमी की अधिकतम रफ़्तार से संचालित हुई.

साल 2016 में झांसी से बीना के बीच 152 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी लाइन को मंजूरी मिली थी. इस प्रोजेक्ट पर 2490 करोड़ रुपये खर्च होने हैं और यह काम पांच चरणों मे पूरा होना है.

पहले चरण में बसई से बबीना के बीच 13 किमी दूरी पर तीसरे ट्रैक का काम पूरा किया गया था. दूसरे चरण में झांसी से बबीना के बीच 18 किमी के तीसरे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. झांसी से बसई के बीच कुल 31 किमी पर तीसरे ट्रैक के निर्माण का काम अब तक पूरा किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.