झांसी: जनपद के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के ग्राम लकारा में गुरुवार को गैंगस्टर सरदार सिंह गुर्जर की सम्पत्ति पुलिस और राजस्व की टीम ने जब्त कर ली. प्रशासनिक टीम ने जमीनें जब्त करने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से खरीदी गईं कारों की भी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश पर सरदार सिंह गुर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और स्थानीय थाने की फोर्स के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा.
गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सरदार सिंह गुर्जर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था. डीएम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश किया था. इसके तहत अपराध से अर्जित संपत्ति की कुर्की की गई. कई प्लॉट कुर्क किए गए हैं और अपराध से अर्जित कुछ गाड़ियां हैं, जो बेच दी गई हैं. उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.