झांसीः चाइल्ड लाइन ने दोस्ती सप्ताह के समापन दिवस पर विकास भवन, जिला प्रोबेशन कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन 1098 के उद्देश्यों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. साथ ही शैलेश कुमार ने सभी को बाल संरक्षण की मुहिम में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया.
जागरूकता अभियान के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने कहा कि चाइल्ड लाइन का यह काम बहुत सराहनीय है. नवम्बर महीने में 14 तारीख से चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह की शुरूआत मदर टेरेसा आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ कला प्रतियोगिता आयोजित कर की गयी थी. इसके बाद लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक किए गये.
चाइल्ड लाइन समन्वयक अमरदीप वमोनिया ने बताया कि बाल दिवस से चाइल्ड लाइन दोस्ती का शुभारम्भ किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों मे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया. चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मे बच्चों को जागरूक किया गया कि उन्हें डरना नहीं चाहिये, अगर कोई बच्चा मुसीबत में है तो चुप नहीं रहना है. जो सबसे ज्यादा करीबी है, उसे समस्या बताना है.