झांसी: जनपद में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में निवेश के नाम पर लोगों को पैसा लगवाने और 6 साल में धनराशि दोगुना करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में नवाबाद थाने में ठगी के शिकार हुए पीड़ितों की तहरीर पर कंपनी के डायरेक्टर सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बरुआसागर थानाक्षेत्र के रहने वाले महेश कुमार व अन्य लोगों ने दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी में पैसा निवेश कराया गया था. एफडी पूरा होने से 3 महीने पहले कंपनी के लोगों ने कंपनी की जमीन को फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दिया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर रविंदर सिंह सिंधू, मैनेजिंग डायरेक्टर पलविंदर सिंह, होल टाइम डायरेक्टर संजीव सिकन्दर के अलावा मनमोहन प्रजापति, मोहित यादव, राजेन्द्र कुमार, प्रशांत जड़िया, उप निबन्धक प्रभारी सदर प्रथम प्रदीप यादव और कार्यालय सदर प्रथम के लिपिक प्रमोद कुमार कौशिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 466, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.