ETV Bharat / state

झांसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी के झांसी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:24 PM IST

झांसी: महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को झांसी के मऊरानीपुर में पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आई. महोबा के निवर्तमान एसपी मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाने के बाद इन्द्रकांत की हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य महोबा जा रहे थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन.
मऊरानीपुर से होकर महोबा जा रहे पूर्व मंत्री को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें थाने ले आए. पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मऊरानीपुर थाने में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार की कार्यशैली की आलोचना की. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही भरा कदम बताया.पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज है. हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आम आदमी, व्यापारी, कर्मचारी और यहां तक कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. प्रतिष्ठित व्यापारी ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी. रंगदारी न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के पहले उसने अपनी जान बचाने के लिए मार्मिक अपील की थी. उनके घर सांत्वना देने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जा रहा था, जिसे रोक दिया गया. हम व्यापारी के कत्ल के अपराधी को फांसी की सजा दिलाने के लिए संकल्पित है.

झांसी: महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को झांसी के मऊरानीपुर में पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आई. महोबा के निवर्तमान एसपी मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाने के बाद इन्द्रकांत की हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य महोबा जा रहे थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन.
मऊरानीपुर से होकर महोबा जा रहे पूर्व मंत्री को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें थाने ले आए. पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मऊरानीपुर थाने में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार की कार्यशैली की आलोचना की. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही भरा कदम बताया.पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज है. हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आम आदमी, व्यापारी, कर्मचारी और यहां तक कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. प्रतिष्ठित व्यापारी ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी. रंगदारी न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के पहले उसने अपनी जान बचाने के लिए मार्मिक अपील की थी. उनके घर सांत्वना देने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जा रहा था, जिसे रोक दिया गया. हम व्यापारी के कत्ल के अपराधी को फांसी की सजा दिलाने के लिए संकल्पित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.