ETV Bharat / state

पानी के संकट से लोग परेशान, धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री - झांसी में पानी का संकट

यूपी के झांसी में पीने का पानी उपलब्ध न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया.

पानी की समस्या के विरोध में धरना.
पानी की समस्या के विरोध में धरना.
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:53 PM IST

झांसी: शहर में पीने के पानी का संकट झेल रहे लोगों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को जल संस्थान के फिल्टर रोड स्थित कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली घड़े लेकर जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों की समस्या हल करने की मांग की.

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के बड़ागांव गेट, अलीगोल, नईबस्ती, बंगलाघाट, दरीगरान, पुलिया नम्बर नौ, सीपरी बाजार, आदि इलाकों में रहने वाले लोग गम्भीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कई बार अधिकारियों को समस्या बताई गई, लेकिन किसी ने समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आरोप लगाया कि पानी वाली धर्मशाला और लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का घोटाला किया जाता है, लेकिन झांसी के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कोविड संक्रमण काल में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए टंकियों से पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे कोरोना फैलने की संभावना बढ़ रही है.

झांसी: शहर में पीने के पानी का संकट झेल रहे लोगों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को जल संस्थान के फिल्टर रोड स्थित कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली घड़े लेकर जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों की समस्या हल करने की मांग की.

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के बड़ागांव गेट, अलीगोल, नईबस्ती, बंगलाघाट, दरीगरान, पुलिया नम्बर नौ, सीपरी बाजार, आदि इलाकों में रहने वाले लोग गम्भीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कई बार अधिकारियों को समस्या बताई गई, लेकिन किसी ने समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आरोप लगाया कि पानी वाली धर्मशाला और लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का घोटाला किया जाता है, लेकिन झांसी के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कोविड संक्रमण काल में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए टंकियों से पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे कोरोना फैलने की संभावना बढ़ रही है.


पढ़ें- FB फ्रेंड के साथ महीनों हरदोई में क्यों छिपी थी फिलींपींस की महिला ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.