ETV Bharat / state

पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह को कस्टडी से भगाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज - tried to escape from custody in jhansi

झांसी में पेशी पर आए पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह को उनके साथियों ने कस्टडी से भगाने की कोशिश. इस पर पुलिस ने लेखराज सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

झांसी
झांसी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:17 PM IST

झांसी: यूपी की कन्नौज जेल से पेशी पर लाये गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव पर साथियों की मदद से कस्टडी से फरार होने का आरोप लगा है. कन्नौज पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर लेखराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


गुरसहाय गंज थाने में सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार लेखराज सिंह की 17 सितंबर को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत में पेशी थी. इसके लिए वह कन्नौज जेल से झांसी के लिए रवाना हुआ. झांसी न्यायालय में लेखराज के साथी व विपक्षी मिले. एक व्यक्ति ने सबइंस्पेक्टर से कहा कि तारीख के बाद जाते वक्त गाड़ी एक होटल पर रोक देना, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. बाद में गाड़ी आगे बढ़ने पर पुलिस की गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रोकने की कोशिश हुई, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई. इसके बाद मोठ थाना क्षेत्र में फिर पुलिस गाड़ी रोकने का प्रयास हुआ, लेकिन प्रयास विफल रहा. इसके बाद एट में भी गाड़ी रोकने की कोशिश हुई. इसके बाद एट पुलिस को सूचना देते हुए कन्नौज पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी: पुलिस कस्टडी से भागा पॉस्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार


सिर फोड़ कर आत्महत्या का प्रयास: बताया गया कि लेखराज ने एट पुलिस के सामने ही पुलिस की गाड़ी में सिर पटककर आत्महत्या की कोशिश करते हुए धमकी दी कि वह ऐसा करेगा कि पुलिस वालों को जेल हो जाएगी. इसके बाद कन्नौज पुलिस उसे लेकर जैसे-तैसे वापस कन्नौज जेल पहुंच गई. गुरसहायगंज पुलिस ने सबइंस्पेक्टर की तहरीर पर कई धाराओं के तहत लेखराज व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढे़ं:मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार

झांसी: यूपी की कन्नौज जेल से पेशी पर लाये गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव पर साथियों की मदद से कस्टडी से फरार होने का आरोप लगा है. कन्नौज पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर लेखराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


गुरसहाय गंज थाने में सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार लेखराज सिंह की 17 सितंबर को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत में पेशी थी. इसके लिए वह कन्नौज जेल से झांसी के लिए रवाना हुआ. झांसी न्यायालय में लेखराज के साथी व विपक्षी मिले. एक व्यक्ति ने सबइंस्पेक्टर से कहा कि तारीख के बाद जाते वक्त गाड़ी एक होटल पर रोक देना, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. बाद में गाड़ी आगे बढ़ने पर पुलिस की गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रोकने की कोशिश हुई, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई. इसके बाद मोठ थाना क्षेत्र में फिर पुलिस गाड़ी रोकने का प्रयास हुआ, लेकिन प्रयास विफल रहा. इसके बाद एट में भी गाड़ी रोकने की कोशिश हुई. इसके बाद एट पुलिस को सूचना देते हुए कन्नौज पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी: पुलिस कस्टडी से भागा पॉस्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार


सिर फोड़ कर आत्महत्या का प्रयास: बताया गया कि लेखराज ने एट पुलिस के सामने ही पुलिस की गाड़ी में सिर पटककर आत्महत्या की कोशिश करते हुए धमकी दी कि वह ऐसा करेगा कि पुलिस वालों को जेल हो जाएगी. इसके बाद कन्नौज पुलिस उसे लेकर जैसे-तैसे वापस कन्नौज जेल पहुंच गई. गुरसहायगंज पुलिस ने सबइंस्पेक्टर की तहरीर पर कई धाराओं के तहत लेखराज व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढे़ं:मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.