झांसी: लॉकडाउन के चलते पिछले 50 दिनों से उत्तराखंड का एक युवक कृष्ण मुरारी अपने अन्य चार साथियों के साथ गुरसराय थाना क्षेत्र के बंका पहाड़ी गांव में फंसा हुआ है. वहीं कृष्ण मुरारी ने घर जाने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
कृष्ण मुरारी ने बताया कि उसकी बूढ़ी मां, पत्नी, दो बच्चे और एक बच्ची उत्तराखंड में रहते हैं. लॉकडाउन के कारण यहां फंसे होने की खबर मिलने के बाद से ही उनका रो-रो कर बुरा हाल है. यही हाल उनके अन्य साथियों के घरों का भी है. इन्होंने सभी के साथ मिलकर ऑनलाइन आवेदन कर अधिकारियों से उत्तराखंड जाने के लिये ई-पास बनाने की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी तहसील डुडा थाना उत्तरकाशी फोल्ड के निवासी कृष्ण मुरारी हरिद्वार में गंगोत्री पर पंडा के रूप में काम करते हैं. हरिद्वार जाने वाले यजमानों से वह अपने चार साथियों के साथ बंका पहाड़ी गांव में खाद्यान आदि लेने आये हुए थे. इसी दौरान अचानक लॉकडाउन में वह अपने साथियों के साथ गांव में ही फंस गए. 50 दिन से गांव में ही रुके हुए हैं. ग्रामीणों द्वारा सभी पांचों लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है, लेकिन अब वह घर जाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कहां है सीएम की टीम-11