झांसी: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में भगवंतपुरा के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पांच यात्री जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस झांसी से मऊरानीपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान बस जैसे ही भगवंतपुरा के निकट पहुंची, ड्राइवर अचानक संतुलन खो बैठा. हादसे में बस पलट गई, जिससे चीख पुकार मचने लगी. स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला.
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बस मऊरानीपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें बैठे कुछ यात्री जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बस में सवार अन्य लोगों को आगे के लिए साधन की व्यवस्था कर रवाना किया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है."