झांसी: मोठ थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक घर में रखा सिलेंडर फटने से मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. सिलेंडर में आग लगने के बाद हुए धमाके से गांव के लोग दहशत में आ गए और तत्काल फोन पर दमकल व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मोठ थानाक्षेत्र के ग्राम टोड़ी का है.यहां घर में एक महिला खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने खतरनाक रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव
किया जाएगा नुकसान का आंकलन
ग्रामीण पदम सिंह के मुताबिक, आग इतनी ज्यादा थी कि लोग डर गए. दमकल विभाग के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. दमकल कर्मी महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में गैस सिलिंडर से आग लगने की सूचना मिली थी. आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा.