ETV Bharat / state

अपहरण के बाद 11 साल की छात्रा से रेप; पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली - LUCKNOW GIRL RAPED

रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग. पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती.

आरोपी और पुलिस में मुठभेड़
आरोपी और पुलिस में मुठभेड़ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपी के साथ शुक्रवार की देर शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी. इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटी. परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. परिजनों ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में की थी. मुकदमा दर्जकर पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित की थी.

गुरुवार की सुबह आलमबाग के इको गार्डन के पास छात्रा बदहवास हालत में मिली. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पूछताछ में छात्रा के साथ रेप होने की बात सामने आई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं, इसी मामले में मासूम छात्रा के परिजनों तथा हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था.

शुक्रवार की देर शाम पुलिस टीम चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी. इस दौरान कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक जाता नजर आया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

कृष्णा नगर थाना प्रभारी के अनुसार घायल आरोपी का नाम लियाकत अली है. वह कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक दुकान पर काम करता है. बुधवार शाम को कोचिंग पढ़ने गई छात्रा का अपहरण के बाद उसने रेप किया था.

डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले कक्षा 4 में पढ़ने वाली बच्ची अपने घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी. वापस न लौटने पर परिजनों ने कृष्णा नगर थाने में मामले की सूचना दी.सीसीटीवी जांच में देखा गया कि एक व्यक्ति छात्रा को बहला- फुसलाकर ले जा रहा है. आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में हुई. आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि लियाकत कृष्णा नगर इलाके में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. लियाकत को पुलिस की घेराबंदी की जानकारी हुई तो वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा. जवाबी कार्रवाई में लियाकत के पैर में गोली लग गई. लियाकत अली के ऊपर पूर्व में भी 2 मुकदमे महिलाओं से संबंधित दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में 5 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, लखनऊ में छात्र की लाश मिली

यह भी पढ़ें: प्रेम जाल में फंसाकर सेल्स मैनेजर से किया रेप, शादी के नाम पर हड़पे 1.50 करोड़ जेवर व ब्रांडेड कपड़े

लखनऊ : कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपी के साथ शुक्रवार की देर शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी. इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटी. परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. परिजनों ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में की थी. मुकदमा दर्जकर पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित की थी.

गुरुवार की सुबह आलमबाग के इको गार्डन के पास छात्रा बदहवास हालत में मिली. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पूछताछ में छात्रा के साथ रेप होने की बात सामने आई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं, इसी मामले में मासूम छात्रा के परिजनों तथा हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था.

शुक्रवार की देर शाम पुलिस टीम चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी. इस दौरान कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक जाता नजर आया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

कृष्णा नगर थाना प्रभारी के अनुसार घायल आरोपी का नाम लियाकत अली है. वह कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक दुकान पर काम करता है. बुधवार शाम को कोचिंग पढ़ने गई छात्रा का अपहरण के बाद उसने रेप किया था.

डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले कक्षा 4 में पढ़ने वाली बच्ची अपने घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी. वापस न लौटने पर परिजनों ने कृष्णा नगर थाने में मामले की सूचना दी.सीसीटीवी जांच में देखा गया कि एक व्यक्ति छात्रा को बहला- फुसलाकर ले जा रहा है. आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में हुई. आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि लियाकत कृष्णा नगर इलाके में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. लियाकत को पुलिस की घेराबंदी की जानकारी हुई तो वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा. जवाबी कार्रवाई में लियाकत के पैर में गोली लग गई. लियाकत अली के ऊपर पूर्व में भी 2 मुकदमे महिलाओं से संबंधित दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में 5 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, लखनऊ में छात्र की लाश मिली

यह भी पढ़ें: प्रेम जाल में फंसाकर सेल्स मैनेजर से किया रेप, शादी के नाम पर हड़पे 1.50 करोड़ जेवर व ब्रांडेड कपड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.