Fire In Car Workshop: झांसी में कार वर्कशॉप में अचानक लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप - fire in car workshop in jhansi
झांसी में गोरामछिया क पास KIA कार शोरूम के वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
झांसी: जनपद में कानपुर मार्ग स्थित गोरामछिया के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब KIA कार शोरूम के वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. कहा जा रहा है कि अंदर प्लास्टिक का काफी एसेसरीज सामान रखा हुआ था. जिस कारण आग बढ़ती चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएफओ आरके राय के मुताबिक, मामला झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के झांसी कानपुर नैशनल हाइवे गोरामछिया गांव का है. जहां हाईवे के किनारे बने शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. जबकि वर्कशॉप में प्लास्टिक की एक्सेसरीज रखी होने के कारण आग बढ़ती चली गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग को बढ़ते देख मौजूदा लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. साथ ही शोरूम और वर्कशॉप के अंदर फंसे हुए कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
सीएफओ आरके राय ने कहा कि आग किन कारणों से लगी, जिसका अभी पता नहीं चल सका है. इसकी जांच चल रही है. इसके साथ ही आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल घटना से किसी की जनहानि नहीं हुई है. जबकि अंदर फंसे हुए लोगों को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath ने कहा, मंत्री हो या आमजन कोई भी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता