झांसी : जिले के नगर पंचायत कटेरा के अधिशाषी अधिकारी से बीते दिनों मारपीट की गई थी. मारपीट के आरोप में नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कटेरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उधर, अधिशाषी अधिकारी ने डीएम सहित अन्य अफसरों को अपनी जान का खतरा बताया है.
जानिए, पूरा मामला
नगर पंचायत कटेरा अधिशाषी अधिकारी राम बदन के मुताबिक, शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष मधुकर शाह के साथ चार अन्य लोग सुखनन्दन, जगपाल, राजकुमार और एक अज्ञात व्यक्ति ने दफ्तर में घुसकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. एक ने पर्दे टांगने वाली रॉड को निकाल कर उससे पिटाई की. बाद में धमकी देते हुए सभी चले गए. पीड़ित अफसर के मुताबिक, दफ्तर के ठेके आदि से जुड़े काम नगर पंचायत अध्यक्ष की मनमर्जी से न होने के कारण उनके साथ मारपीट की गई है.
यह भी पढ़ें- कानपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें मार्च भर रहेंगी बंद
मामले की जांच जारी
एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि कटेरा के ईओ राम बदन सिंह यादव के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. मुकदमा लिखा जा चुका है. मामले की जांच जारी है. जांच में जो भी सही होगा, उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.