झांसी: बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने ललित कला के विद्यार्थियों को बेहतर मंच देने के मकसद से एक अनूठी पहल की है. ललित कला के विद्यार्थियों ने कैनवास पेंटिंग्स बनाई है. इन पेंटिंग्स को झांसी रेलवे स्टेशन की दीवारों पर लगाया गया हैं. पेटिंग्स में बुन्देलखंड के ऐतिहासिक स्थल, परंपराओं और महापुरुषों को रेखांकित करने की कोशिश की गई है. ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने सभी चित्र तैयार किये हैं.
बड़े साइज के 6 कैनवास पेंटिग हमारे विद्यार्थियों ने तैयार किये हैं. इन सभी चित्रों में बुन्देलखंड की खासियत दर्शाई गई है, जिससे स्टेशन पर आने वाले व्यक्ति को बुन्देलखंड के महत्व से परिचित कराया जा सके. चितेरी पर आधारित पेंटिंग भी है, जो बुन्देलखंड की लोककला पर आधारित है. कुछ महापुरुषों को समर्पित चित्र बनाये गए हैं.
डॉ. श्वेता पांडेय - समन्वयक, ललित कला संस्थान