झांसी: जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के अतपेई गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की योजना 'हर घर नल' के तहत जल निगम द्वारा सरकारी पाइप लाइन डाली जा रही थी. इसे लेकर गांव के कुछ दबंगों ने महिलाओं द्वारा कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई करवा दी. पाइप लाइन का काम बंद करा दिया. वहीं, किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः विंध्य और बुंदेलखंड में 'हर घर नल' योजना को रफ्तार, एक करोड़ लोगों को लाभ
पिटाई से एक कर्मचारी मुंह के बल गिर पड़ा. कर्मचारी को बेहोश देख सभी मौके से फरार हो गए. वहीं, किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आयी और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. इस मामले में सीओ मोंठ स्नेहा तिवारी ने कहा कि घटना संज्ञान में आते ही जलनिगम सुपरवाइजर की तहरीर पर थाना चिरगांव में सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हर तथ्य की बारिकी से जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप