झांसी: गुरुवार को किसान रक्षा पार्टी ने कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन की शुरुआत की है. किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष खरीफ की फसल में भारी बारिश से हुए नुकसान के बदले किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है. किसानों को बीमा क्लेम दिया जाए. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि के वितरण में भी अनियमितता पाई गई है. इसके चलते किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है.
कई जनपदों से आये किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
- आंदोलन के पहले दिन जनपद के अलग-अलग हिस्से से आये किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया.
- प्रशासन और सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
- किसानों की मांग है कि खरीफ फसल में हुए नुकसान का बीमा क्लेम दिया जाए.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हर साल घट रहे किसानों की संख्या के कारण की जांच कराई जाए.
- इसके अलावा पथरई और लखेरी बांध के विस्थापितों को मुआवजा दिया जाए.
- दैवीय आपदा से फसल बर्बाद होने पर किसानों को आर्थिक मदद देने की मांग किसानों की ओर से की गई.
खरीफ फसल में हुए नुकसान का कई बार सर्वे होने के बाद भी अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में काफी घालमेल चल रहा है. पहली बार डेढ़ लाख किसानों को राशि मिली और बाद में संख्या लगातार घटती गई. इसके अलावा इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कारण किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
-गौरी शंकर विदुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान रक्षा पार्टी