ETV Bharat / state

झांसी: किसान कांग्रेस ने गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों बोले- अब तक नहीं पहुंची बिजली

झांसी के मऊरानीपुर तहसील के ककवारा सिद्धपुरा गांव में गुरुवार को किसान कांग्रेस ने चौपाल लगाई. जहां स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताई. समस्या को लेकर स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया.

चौपाल में समस्या गिनाते ग्रामीण.
चौपाल में समस्या गिनाते ग्रामीण.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:25 AM IST

झांसी: मऊरानीपुर तहसील के ककवारा सिद्धपुरा गांव के सिद्धपुरा मजरे में गुरुवार को किसान कांग्रेस ने चौपाल लगाई तो गांव की अनोखी समस्या सामने आई. गांव के लोग चौपाल में बिजली का मीटर लेकर पहुंच गए और बताया कि बिजली का आश्वासन देकर घरों में मीटर लगा दिए गए थे लेकिन बिजली अभी तक नहीं पहुँची है. समस्या को लेकर स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया.

मीटर लगाने के बाद भी नहीं आई बिजली

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने ग्रामीणों की समस्याएं जानने के मकसद से सिद्धपुरा में चौपाल लगाई. इस दौरान गांव के रहने वाले राम चरन हाथों में बिजली का मीटर लेकर पहुंच गए. रामचरन ने बताया कि बिजली न होने के कारण उसके दो बच्चे खत्म हो गए. इस गांव में अभी तक बिजली नहीं आई है. दो साल पहले बिजली की बात कहकर मीटर लगवा गए थे, लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई. रामचरन ने कहा कि उनके घर में लाइट नहीं है, वे मीटर हाथ में लेकर घूम रहे हैं.

समस्याएं झेलने को मजबूर ग्रामीण

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने बताया कि ककवारा गांव के सिद्धपुरा मजरे में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं आई. गांव के कई लोगों की सांप के काटने से मौत हो गई. गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. बिजली कनेक्शन के नाम पर डेढ़ साल पहले यहां के लोगों को मीटर दे दिया गया है. गांव में अब तक न खम्भे लगे हैं न तार लगे हैं. यह गांव अभी भी लालटेन युग में जी रहा है.

झांसी: मऊरानीपुर तहसील के ककवारा सिद्धपुरा गांव के सिद्धपुरा मजरे में गुरुवार को किसान कांग्रेस ने चौपाल लगाई तो गांव की अनोखी समस्या सामने आई. गांव के लोग चौपाल में बिजली का मीटर लेकर पहुंच गए और बताया कि बिजली का आश्वासन देकर घरों में मीटर लगा दिए गए थे लेकिन बिजली अभी तक नहीं पहुँची है. समस्या को लेकर स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया.

मीटर लगाने के बाद भी नहीं आई बिजली

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने ग्रामीणों की समस्याएं जानने के मकसद से सिद्धपुरा में चौपाल लगाई. इस दौरान गांव के रहने वाले राम चरन हाथों में बिजली का मीटर लेकर पहुंच गए. रामचरन ने बताया कि बिजली न होने के कारण उसके दो बच्चे खत्म हो गए. इस गांव में अभी तक बिजली नहीं आई है. दो साल पहले बिजली की बात कहकर मीटर लगवा गए थे, लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई. रामचरन ने कहा कि उनके घर में लाइट नहीं है, वे मीटर हाथ में लेकर घूम रहे हैं.

समस्याएं झेलने को मजबूर ग्रामीण

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने बताया कि ककवारा गांव के सिद्धपुरा मजरे में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं आई. गांव के कई लोगों की सांप के काटने से मौत हो गई. गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. बिजली कनेक्शन के नाम पर डेढ़ साल पहले यहां के लोगों को मीटर दे दिया गया है. गांव में अब तक न खम्भे लगे हैं न तार लगे हैं. यह गांव अभी भी लालटेन युग में जी रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.