झांसीः जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा में बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा निवासी किसान अरुण प्रकाश कौशिक की शुक्रवार को दोपहर के समय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. अरुण प्रकाश शुक्रवार दोपहर को अपने खेत में पानी लगा रहा था, उसी दौरान बिजली का तार टूटकर खेत के पानी में गिर गया. जिसकी चपेट में आने से किसान अरुण प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आद्या प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- Lockdown का कहर: पुणे से पैदल चलकर 25 दिन में अंबेडकरनगर पहुंचे मजदूर
ग्रामीणों ने ठहराया बिजली विभाग को जिम्मेदार
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण यह घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में कई लोग अवैध रूप से कटिया डालकर खेतों में पम्प चलाते हैं. ऐसे अवैध कनेक्शन हटवाने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.