झांसीः जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला टोड़ी फतेहपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला तलपुरा का है, जहां रविवार को किसान ओमप्रकाश कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली. वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मृतक के बेटे दीप चंद ने बताया कि उसके पिता पर काफी कर्ज था. कर्ज के कारण वह काफी तनाव में रहते थे, इसी तनाव के कारण उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मिली जानकारी के अनुसार, किसान ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था. कर्जदार किसान से लगातार दबाव बना रहे थे, जिसके कारण वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने मुलाकात की.
इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. शिव नारायण परिहार ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा की उम्र 45 वर्ष थी, जो कि तीन एकड़ का काश्तकार था. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करे. साथ ही इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के सभी किसानों का कर्ज माफ करे.