ETV Bharat / state

कबाड़ से जुगाड़ में बनाई अद्भुत कलाकृतियां, दंग रह गए देखने वाले

यूपी के झांसी में स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की कलाकृतियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 100 से ज्यादा कलाकृतियां मौजूद हैं. आपको बता दें कि जगदीश लाल लोहे, प्लास्टिक, कांच और लकड़ी के कबाड़ से कलाकृतियां बनाते हैं.

कबाड़ से बनाते हैं कलाकृतियां.
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:54 PM IST

झांसी: कहते हैं कि हर इसांन में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है, बस जरूरत होती है उसे पहचानने की. ऐसी ही एक विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल. इनकी बनाई कलाकृतियां किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. जगदीश लाल लोहे, प्लास्टिक, कांच और लकड़ी के कबाड़ से खूबसूरत मूर्तियां और विभिन्न तरह की आकृतियां बनाते हैं.

कबाड़ से बनाते हैं कलाकृतियां.

झांसी के खैलार के रहने वाले जगदीश लाल बेहद सजीव और जीवंत कलाकृतियां तैयार कर लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. झांसी के राजकीय संग्रहालय में उनकी कलाकृतियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 100 से ज्यादा कलाकृतियां मौजूद हैं.

48 सालों से बना रहे हैं कबाड़ से खूबसूरत कलाकृतियां
स्क्रैप आर्टिस्ट के रूप में जगदीश लाल पिछले 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं. उनकी बनाई कई कलाकृतियां जिले में काफी चर्चित भी हुई हैं. प्रदर्शनी में लगी उनकी कलाकृतियां देखने वालों का ध्यान खींचती हैं. इनमें घर बनाते कारीगर, स्वच्छता अभियान में जुटे कर्मचारी, महात्मा गांधी के तीन बन्दर, रानी लक्ष्मी बाई के तोपची गुलाम गौस खान के युद्ध के समय का दृश्य, सपेरा और अन्य बहुत सारे आकार बेहद सुंदर रूप में दिखाई देते हैं.

इसे भी पढ़ें:- राजीव गांधी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में 73 छात्रों को मिला सम्मान

इस प्रदर्शनी में लकड़ी, कांच, लोहा और लकड़ी से बनी 100 के लगभग कलाकृतियां प्रदर्शित हैं. जब हम स्क्रैप यार्ड में जाते हैं तो दिमाग में आता है कि इन सामानों से क्या आकृति बन सकती है. लगभग 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहा हूं, सब कुछ स्क्रैप से बनाया है.
-जगदीश लाल, स्क्रैप आर्टिस्ट

जगदीश लाल की रचनाएं अद्वितीय हैं. झांसी में वे अकेले स्क्रैप आर्टिस्ट हैं. झांसी में बहुत सारे जगह पर उनके स्क्रैप आर्ट लगे हुए हैं. उन्होंने सारी कलाकृतियों में जनमानस को उकेरा है.
-कामिनी बघेल, अध्यक्ष, आर्ट क्लब झांसी

झांसी: कहते हैं कि हर इसांन में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है, बस जरूरत होती है उसे पहचानने की. ऐसी ही एक विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल. इनकी बनाई कलाकृतियां किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. जगदीश लाल लोहे, प्लास्टिक, कांच और लकड़ी के कबाड़ से खूबसूरत मूर्तियां और विभिन्न तरह की आकृतियां बनाते हैं.

कबाड़ से बनाते हैं कलाकृतियां.

झांसी के खैलार के रहने वाले जगदीश लाल बेहद सजीव और जीवंत कलाकृतियां तैयार कर लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. झांसी के राजकीय संग्रहालय में उनकी कलाकृतियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 100 से ज्यादा कलाकृतियां मौजूद हैं.

48 सालों से बना रहे हैं कबाड़ से खूबसूरत कलाकृतियां
स्क्रैप आर्टिस्ट के रूप में जगदीश लाल पिछले 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं. उनकी बनाई कई कलाकृतियां जिले में काफी चर्चित भी हुई हैं. प्रदर्शनी में लगी उनकी कलाकृतियां देखने वालों का ध्यान खींचती हैं. इनमें घर बनाते कारीगर, स्वच्छता अभियान में जुटे कर्मचारी, महात्मा गांधी के तीन बन्दर, रानी लक्ष्मी बाई के तोपची गुलाम गौस खान के युद्ध के समय का दृश्य, सपेरा और अन्य बहुत सारे आकार बेहद सुंदर रूप में दिखाई देते हैं.

इसे भी पढ़ें:- राजीव गांधी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में 73 छात्रों को मिला सम्मान

इस प्रदर्शनी में लकड़ी, कांच, लोहा और लकड़ी से बनी 100 के लगभग कलाकृतियां प्रदर्शित हैं. जब हम स्क्रैप यार्ड में जाते हैं तो दिमाग में आता है कि इन सामानों से क्या आकृति बन सकती है. लगभग 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहा हूं, सब कुछ स्क्रैप से बनाया है.
-जगदीश लाल, स्क्रैप आर्टिस्ट

जगदीश लाल की रचनाएं अद्वितीय हैं. झांसी में वे अकेले स्क्रैप आर्टिस्ट हैं. झांसी में बहुत सारे जगह पर उनके स्क्रैप आर्ट लगे हुए हैं. उन्होंने सारी कलाकृतियों में जनमानस को उकेरा है.
-कामिनी बघेल, अध्यक्ष, आर्ट क्लब झांसी

Intro:नोट - कल वीडियो सही फार्मेट में नहीं पहुँच पाने के कारण खबर ड्राप हो गई थी, इसलिए फिर से भेजी है। कृपया चेक कर लें।

झांसी. लोहे, प्लास्टिक, कांच और लकड़ी के कबाड़ से खूबसूरत मूर्तियां और विभिन्न तरह की आकृतियां बनाने वाले स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की कलाकृतियां किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। झांसी के खैलार के रहने वाले जगदीश लाल बेहद सजीव और जीवंत कलाकृतियां तैयार कर लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। झांसी के राजकीय संग्रहालय में उनकी कलाकृतियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 100 से ज्यादा कलाकृतियां मौजूद हैं।


Body:स्क्रैप आर्टिस्ट के रूप में जगदीश लाल पिछले 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं। उनकी बनाई कई कलाकृतियां झांसी में काफी चर्चित भी हुई हैं। प्रदर्शनी में लगी उनकी कलाकृतियां देखने वालों का ध्यान खींचती है। इनमें घर बनाते कारीगर, स्वच्छता अभियान में जुटे कर्मचारी, महात्मा गांधी के तीन बन्दर, रानी लक्ष्मी बाई के तोपची गुलाम गौस खान के युद्ध के समय का दृश्य, सपेरा और अन्य बहुत सारे आकार बेहद सुंदर रूप में दिखाई देते हैं।


Conclusion:जगदीश लाल बताते हैं कि इस प्रदर्शनी में लकड़ी, कांच, लोहा और लकड़ी से बनी 100 के लगभग कलाकृतियां प्रदर्शित हैं। जब हम स्क्रैप यार्ड में जाते हैं तो दिमाग में आता है कि इन सामानों से क्या आकृति बन सकती है। लगभग 48 सालों से इस तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं। सब कुछ स्क्रैप से बनाया है।

आर्ट क्लब झांसी की अध्यक्ष कामिनी बघेल बताती हैं कि जगदीश लाल की रचनाएं अद्वितीय हैं। झांसी में वे अकेले स्क्रैप आर्टिस्ट हैं। झांसी में बहुत सारे जगह पर उनके स्क्रैप आर्ट लगे हुए हैं। उन्होंने सारी कलाकृतियों में जनमानस को उकेरा है।

बाइट - जगदीश लाल - स्क्रैप आर्टिस्ट
बाइट - कामिनी बघेल - अध्यक्ष, आर्ट क्लब झांसी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.