झांसी: पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में शुक्रवार दोपहर झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्राधिकरण में ट्रेनिंग करने आई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अभियंता ने उनमें से कई पर दोस्ती करने और घर चलने का दवाब बनाया था. बात न मानने पर सर्टिफिकेट देने से इनकार करने का आरोप भी छात्राओं ने अधिशासी अभियंता पर लगाया है.
क्या है पूरा मामला-
- शुक्रवार सुबह छात्राओं ने जेडीए के उपाध्यक्ष से अधिशासी अभियंता की शिकायत की.
- छात्राओं के हंगामे पर सीपरी बाज़ार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई.
- मामले में छात्राओं ने पुलिस से आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- छात्राओं का आरोप है कि हम यहां ट्रेनिंग करने के लिये आए थे, लेकिन आरोपी ने हम लोगों पर दोस्ती करने का दबाव बनाया.
- अधिशासी अभियंता ने हमसे बदतमीजी की और घर चलने का दबाव बनाया.
पॉलिटेक्निक की सिविल के द्वितीय वर्ष की लड़कियां यहां ट्रेनिंग के लिए भेजी गईं थीं. ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहती थीं और तीस दिन का सर्टिफिकेट मांग रहीं थीं. मैंने मना कर दिया तो इस तरह से दबाव बना रही हैं.
-आरपी द्विवेदी, आरोपीदो महीने पहले पॉलिटेक्निक के लड़के और लड़कियां यहां ट्रेनिंग करने आये थे. चार लड़कियों ने आज मुझसे शिकायत की है कि उन्हें अधिशासी अभियंता आरपी द्विवेदी ने गलत नियत से परेशान किया. पुलिस ने यहां आकर अधिशासी अभियंता को हिरासत में ले लिया है. लड़कियों ने पुलिस को इस सम्बंध में लिखित तहरीर भी दी है.
-सर्वेश कुमार, उपाध्यक्ष, जेडीए