ETV Bharat / state

झांसी: पूर्व MLA दीप इस बार नहीं आयोजित करेंगे रक्षाबंधन कार्यक्रम, बहनों को भेजा गिफ्ट

यूपी के झांसी जिले में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह कोरोना महामारी के कारण इस बार रक्षाबंधन कार्यक्रम नहीं मना पाएंगे. बता दें, हर वर्ष पूर्व विधायक बहनों को घर पर आमंत्रित कर राखी बंधवाते थे.

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:59 AM IST

झांसी: जिले में एक हजार बहनों के साथ हर साल रक्षाबंधन का पर्व मनाने वाले गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह इस बार रक्षाबंधन पर्व पर समारोह का आयोजन नहीं कर सकेंगे. पूर्व विधायक अब तक एक हजार से अधिक कन्याओं का सामूहिक विवाह करा चुके हैं. सभी शादी करने वाली युवतियों को वह अपनी बहन मानते हैं. रक्षाबंधन के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उन बहनों को आमंत्रित कर उनसे राखी बंधवाते रहे हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह कार्यक्रम सामूहिक स्तर पर आयोजित नहीं होगा.

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने बताया कि इस बार कोशिश है कि हम बहनों तक पहुंचे. हमारे परिवार के लोग या हमारे प्रतिनिधि उन सभी बहनों तक पहुचेंगे और रक्षाबंधन पर्व को मनाएंगे. कुछ कस्बों में स्थान निर्धारित किये गए हैं. मोठ, गुरसराय और समथर के साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर स्थान निर्धारित किये गए हैं, जहां नियम के अनुसार बीस लोगों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा.

पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर स्थान पर हमारा कोई प्रतिनिधि पहुंच सके. महामारी के इस दौर में हमारी मजबूरी है कि सभी लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. हमारी कोशिश होगी कि जहां तक सम्भव हुआ, हम खुद भी पहुंचने की कोशिश करें. जल्द ही रक्षाबंधन के बाद सभी लोग किसी उत्सव के रूप में एकत्र होंगे. पिछले दस सालों में कभी ऐसा मौका नहीं आया कि हम एकत्र न हुए हों.

झांसी: जिले में एक हजार बहनों के साथ हर साल रक्षाबंधन का पर्व मनाने वाले गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह इस बार रक्षाबंधन पर्व पर समारोह का आयोजन नहीं कर सकेंगे. पूर्व विधायक अब तक एक हजार से अधिक कन्याओं का सामूहिक विवाह करा चुके हैं. सभी शादी करने वाली युवतियों को वह अपनी बहन मानते हैं. रक्षाबंधन के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उन बहनों को आमंत्रित कर उनसे राखी बंधवाते रहे हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह कार्यक्रम सामूहिक स्तर पर आयोजित नहीं होगा.

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने बताया कि इस बार कोशिश है कि हम बहनों तक पहुंचे. हमारे परिवार के लोग या हमारे प्रतिनिधि उन सभी बहनों तक पहुचेंगे और रक्षाबंधन पर्व को मनाएंगे. कुछ कस्बों में स्थान निर्धारित किये गए हैं. मोठ, गुरसराय और समथर के साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर स्थान निर्धारित किये गए हैं, जहां नियम के अनुसार बीस लोगों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा.

पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर स्थान पर हमारा कोई प्रतिनिधि पहुंच सके. महामारी के इस दौर में हमारी मजबूरी है कि सभी लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. हमारी कोशिश होगी कि जहां तक सम्भव हुआ, हम खुद भी पहुंचने की कोशिश करें. जल्द ही रक्षाबंधन के बाद सभी लोग किसी उत्सव के रूप में एकत्र होंगे. पिछले दस सालों में कभी ऐसा मौका नहीं आया कि हम एकत्र न हुए हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.