झांसी: जब से महानगर स्मार्ट सिटी में चयनित हुआ है, तब से शहर को कई संसाधन मिल चुके हैं. अब यहां की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. इनके संचालन के लिए रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें:- झांसी: डिजिटल इंडिया के नायक की कहानी स्कूली बच्चों तक पहुंचाएगी कांग्रेस
जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें -
- केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को मंजूरी दी.
- सार्वजनिक परिवहन को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया.
- झांसी को 25 बसें आवंटित होनी हैं, जो बतौर सिटी बस चलेंगी.
- वायु प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिलेगी.
- बसें प्रदूषण से मुक्त होंगी और एक बस में लगभग 50 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे.
- इनके रूट का खाका तैयार किया जाने लगा है.
- साथ ही कम किराये में आम नागरिक भी सुविधा से सफर कर सकेंगे.
इलेक्ट्रिक बसें सिटी सेक्टर में चलाई जाएंगी, जो 50 सीट वाली होंगी. इसके अलावा भविष्य में 25 सीएनजी बसें भी शहर को मिलेंगी. बसों की खरीद और आवंटन प्रक्रिया के दौरान प्रस्ताव मांगा जाएगा, जो बनाकर भेजा जाएगा.
-रामतीर्थ सिंघल, मेयर