झांसी : जालौन जनपद के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव भोगनीपुर-जालौन-गरौठा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी अजय अहिरवार का चुनाव प्रचार करने झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है हम लोग कहते हैं कि हमारा देश कृषि प्रधान है, लेकिन फिर भी यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों के लिए यहां कोई रोजगार नहीं है. हालात यह है कि नौजवान महानगरों की ओर भाग रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब तक औद्योगिक विकास नहीं होगा तब तक रोजगार के अवसर नहीं बढ़ेंगे.
वीरपाल सिंह यादव आगे कहते हैं कि जो लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं उनकी आप मानसिकता देखिए कि गुजरात में एक बिहारी लड़के ने एक महिला के सीथ दुर्व्यवहार किया. इस दुर्व्यवहार के चलते सारे उत्तर भारतीय हिंदी भाषियों को वहां से मार-मार कर भगाया जा रहा था.