ETV Bharat / state

झांसी में त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकाल का करें पालन- DM

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:34 PM IST

झांसी डीएम आंद्रा वामसी ने सोमवार को जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी, कर्मचारी व जागरूक लोग मौजूद रहे. डीएम ने कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और भीड़ की संख्या को लेकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए..

बैठक में मौजूद जिले के अधिकारी व अन्य सदस्य.
बैठक में मौजूद जिले के अधिकारी व अन्य सदस्य.

झांसी: आगामी त्योहारों को लेकर पंडित दीन दयाल सभागार में सोमवार को पीस कमेटियों की मीटिंग आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आंद्रा वामसी ने की. बैठक में एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात राहुल मिठास, सभी धर्मों के धर्माचार्य, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकाल को लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई. राम लीला कमेटियों को कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और भीड़ की संख्या को लेकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजकों ने अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग रखी.


मौके पर डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि दिसम्बर तक त्योहार, रैली, जुलूस आदि के आयोजन के संबंध में विस्तार से बैठक में जानकारी दी गई. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल, कंटेन्मेंट जोन के प्रतिबंध, अनुमति की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां भी दी गई. जनपद की सभी पीस कमेटियों को बुलाकर उन्हें शासन के निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई.

झांसी: आगामी त्योहारों को लेकर पंडित दीन दयाल सभागार में सोमवार को पीस कमेटियों की मीटिंग आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आंद्रा वामसी ने की. बैठक में एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात राहुल मिठास, सभी धर्मों के धर्माचार्य, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकाल को लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई. राम लीला कमेटियों को कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और भीड़ की संख्या को लेकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजकों ने अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने की मांग रखी.


मौके पर डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि दिसम्बर तक त्योहार, रैली, जुलूस आदि के आयोजन के संबंध में विस्तार से बैठक में जानकारी दी गई. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल, कंटेन्मेंट जोन के प्रतिबंध, अनुमति की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां भी दी गई. जनपद की सभी पीस कमेटियों को बुलाकर उन्हें शासन के निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.