ETV Bharat / state

हवाई पट्टी का काम छह महीने में पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश

यूपी के झांसी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हवाईपट्टी विस्तारीकरण के कार्य की गुरुवार को समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने 27 चयनित मकानों को क्रय किए जाने कि निर्देश दिए.

हवाई पट्टी का काम छह महीने में पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश
हवाई पट्टी का काम छह महीने में पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:31 PM IST

झांसीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हवाईपट्टी विस्तारीकरण के कार्य की गुरुवार को समीक्षा की गई. डीएम ने विस्तारीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि हवाई पट्टी के क्षेत्र में पड़ने वाले 27 चयनित मकान क्रय किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस संबंध में जल्द बैठक कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि हवाई पट्टी का कार्य छह माह में पूर्ण किया जा सके.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने 4.405 हेक्टेयर भूमि किसानों से सर्किल रेट पर क्रय करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि आबादी और क्षेत्र के हिसाब से भूमि का मूल्यांकन किया जाएगा और भूमि क्रय की जाएगी. सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग तथा ग्राम सभा की भूमि क्रय की जानी है. जिसके संबंध में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

तिराहा बनाते हुए किया जाएगा मार्ग परिवर्तन
डीएम ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि विस्तारीकरण में जो पुल है. उसका निर्माण अब नहीं होगा. वहां तिराहा बनाते हुए मार्ग परिवर्तन कर लिया जाए. नहर को किसी भी दशा में छेड़ा नहीं जाएगा. बैठक में अपर जिला अधिकारी बी प्रसाद, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित एनएचएआई, विद्युत और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

झांसीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हवाईपट्टी विस्तारीकरण के कार्य की गुरुवार को समीक्षा की गई. डीएम ने विस्तारीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि हवाई पट्टी के क्षेत्र में पड़ने वाले 27 चयनित मकान क्रय किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस संबंध में जल्द बैठक कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि हवाई पट्टी का कार्य छह माह में पूर्ण किया जा सके.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने 4.405 हेक्टेयर भूमि किसानों से सर्किल रेट पर क्रय करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि आबादी और क्षेत्र के हिसाब से भूमि का मूल्यांकन किया जाएगा और भूमि क्रय की जाएगी. सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग तथा ग्राम सभा की भूमि क्रय की जानी है. जिसके संबंध में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

तिराहा बनाते हुए किया जाएगा मार्ग परिवर्तन
डीएम ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि विस्तारीकरण में जो पुल है. उसका निर्माण अब नहीं होगा. वहां तिराहा बनाते हुए मार्ग परिवर्तन कर लिया जाए. नहर को किसी भी दशा में छेड़ा नहीं जाएगा. बैठक में अपर जिला अधिकारी बी प्रसाद, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित एनएचएआई, विद्युत और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.