ETV Bharat / state

झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का काम 10 जून तक किया जाए पूरा- DM

यूपी के झांसी में डीएम आन्द्रा वामसी ने झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का काम 10 जून तक पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.उन्होंने चौड़ीकरण के काम में देरी को लेकर जल निगम और विद्युत विभाग को फटकार भी लगाई

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बैठक की
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बैठक की
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:50 AM IST

झांसी: झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश दिए कि हर हाल में यह कार्य 10 जून तक पूर्ण कर लिया जाए. झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 3 जनवरी 2017 को यह कार्य स्वीकृत किया गया था. कार्य की कुल लंबाई 11 किलोमीटर है.

जल निगम और विद्युत विभाग को लगाई फटकार
दरअसल, झांसी-सागर हाईवे तक मार्ग के चौड़ीकरण का काम लगभग पूर्ण है लेकिन 3.50 किलोमीटर का कार्य अभी भी बकाया है, जिस कारण आवागमन में असुविधा हो रही है. उन्होंने कार्य में बाधक जल निगम और विद्युत विभाग को फटकार लगाते हुए कहा कि शिथिल पर्यवेक्षण के कारण कार्य लंबित है. चौड़ीकरण को पूर्ण करने के लिए लगभग 7 विद्युत पोल की शिफ्टिंग की जानी है, जो अभी तक नहीं की गई है. इसके साथ ही जल निगम को पाइप लाइन डालने के लिए एक पत्थर की चट्टान को काटना है, वह भी कार्य लंबित है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी

डीएम ने दी चेतावनी
डीएम ने चेतावनी देते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि जल्द कार्य पूर्ण करें ताकि समस्त कार्य 10 जून तक पूर्ण हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष चौड़ीकरण मार्ग 1 से 3 किलोमीटर में चयनित वृक्षों का कटान किया जाना है. कटान के लिए धनराशि विभाग के पास जमा है. तत्काल वृक्ष कटान कार्य प्रारंभ किया जाए. इसके साथ ही मार्ग में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस दिए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए.

झांसी: झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश दिए कि हर हाल में यह कार्य 10 जून तक पूर्ण कर लिया जाए. झांसी-बबीना फोरलेन मार्ग के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 3 जनवरी 2017 को यह कार्य स्वीकृत किया गया था. कार्य की कुल लंबाई 11 किलोमीटर है.

जल निगम और विद्युत विभाग को लगाई फटकार
दरअसल, झांसी-सागर हाईवे तक मार्ग के चौड़ीकरण का काम लगभग पूर्ण है लेकिन 3.50 किलोमीटर का कार्य अभी भी बकाया है, जिस कारण आवागमन में असुविधा हो रही है. उन्होंने कार्य में बाधक जल निगम और विद्युत विभाग को फटकार लगाते हुए कहा कि शिथिल पर्यवेक्षण के कारण कार्य लंबित है. चौड़ीकरण को पूर्ण करने के लिए लगभग 7 विद्युत पोल की शिफ्टिंग की जानी है, जो अभी तक नहीं की गई है. इसके साथ ही जल निगम को पाइप लाइन डालने के लिए एक पत्थर की चट्टान को काटना है, वह भी कार्य लंबित है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी

डीएम ने दी चेतावनी
डीएम ने चेतावनी देते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि जल्द कार्य पूर्ण करें ताकि समस्त कार्य 10 जून तक पूर्ण हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष चौड़ीकरण मार्ग 1 से 3 किलोमीटर में चयनित वृक्षों का कटान किया जाना है. कटान के लिए धनराशि विभाग के पास जमा है. तत्काल वृक्ष कटान कार्य प्रारंभ किया जाए. इसके साथ ही मार्ग में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस दिए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.