झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने थाना बबीना में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना बबीना में अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. मौके पर लेखपाल आनन्द स्वरुप खरे, रविन्द्र मिश्रा और हरीशचन्द्र को गैर हाजिर पाया गया. डीएम ने तीनों का वेतन रोके जाने का ओदश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के क्रियान्वयन में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि समस्त संबंधित राजस्वकर्मी अपने क्षेत्र के थानों में उपस्थित रहकर शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करें. थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस शासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायतों का मौके पर जाकर टीम स्वयं जांच करते हुए निस्तारण करें और शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों की विवेचना संवेदनशील होकर समय सीमा में करें और शिकायतों को अनावश्यक लम्बित न रखा न जाए. उन्होंने कहा कि भूमि विवादों के निस्तारण में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने समस्या को निस्तारित करें, ताकि निस्तारण का विरोध न हो.